Search

हत्या किये जाने की खबरों के बीच पीटीआई से जुड़े सीनेटर का दावा, इमरान पर देश छोड़कर चले जाने का दबाव

Islamabad :  रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या किये जाने की खबरों के बीच उनकी तहरीक-ए-इंसाफ((पीटीआई) से जुड़े सीनेटर खुर्रम जीशान ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सरकार इमरान खान के साथ डील करने में लगी हुई है.

 

 

जीशान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की शाहबाज सरकार इमरान पर दबाव बना रही है कि वह देश छोड़कर चले जायें. पीटीआई नेता ने कहा कि शाहबाज सरकार इमरान खान को रियायतें देने का वादा कर रही है.  उन पर दबाव डाला जा रहा कि या तो वह विदेश चले जायें या फिर पाकिस्तान में अपनी पसंद की जगह पर चुपचाप रहें.  

 

खुर्रम जीशान ने विश्वास जताया कि क इमरान ख़ान कभी भी इस पर सहमति नहीं देंगे.  कहा कि हमारे पास आंदोलन के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.  इधर जेल में बंद इमरान खान के बेटे ने सरकार से सबूत मांगा है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक जिंदा हैं.

 

हालांकि अटकल है कि  क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गयी  है. इसलिए उसके परिवार के सदस्यों और वकीलों सहित  पार्टी के लोगों को एक माह से उनसे मिलने नहीं दिया गया है. 

 

इमरान खान दो साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. उनकी तीन बहनें, पीटीआई के कार्यकर्ता और खैबर पख़्तूनख़्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफ़रीदी पिछले कुछ दिनों से अदियाला जेल के बाहर डेरा डाले हुए हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp