Deoghar : देवघर प्रखंड के मसनजोरा में बुधवार को जिला पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दुमका प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार गढ़देशी ने किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर थानों में आपकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो आप वरीय अधिकारियों के पास जाएं. समारोह में पुलिस उप महानिरीक्षक सह देवघर एसपह अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीएम रवि कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में जसीडीह, देवीपुर, मधुपुर, करौं, मारगोमुंडा, पथरोल, कुंडा, सरावां, रिखिया थाना क्षेत्र के लोग पहुंचे थे. 18 लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिये. इसमें जमीन विवाद, पेंशन, घरेलू विवाद, सड़क दुघर्टना से संबंधित मामले थे.
देवघर एसपी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि पहले कार्यक्रम में 41 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जनमें 40 का निष्पादन किया गया है. जबकि दूसरे कार्यक्रम में 39 शिकायतें मिली थीं, जिनमें 38 का निष्पादन कर लिया गया है. बचे हुए एक शिकायत का निष्पादन करने की प्रकिया जारी है. देवघर एसडीएम ने जमीन व पेंशन से संबंधित शिकायतों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया.इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जीतेश राजपाल, अंचलाधिकारी अनिल कुमार, देवघर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, हेड क्वार्टर डीएसपी वेंकटेश प्रसाद, जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार, सार्जेंट मेजर, मुखिया अशोक ठाकुर, पूर्व मुखिया बबलू पासवान, रामसेवक गुंजन सहित छह थाने के थाना प्रभारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पलामू : पांडू में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 200 लोगों की हुई जांच