Ranchi: झारखंड पुलिस राज्य के सभी जिलों में कल (22 जनवरी) को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इससे पहले डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस कार्यक्रम के लिए 24 जिले में प्रतिनियुक्त किए गए 24 आईपीएस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिले के एसपी भी शामिल हुए. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई थी. इस दौरान डीजीपी ने संबंधित अधिकारियों को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर किए दिशा निर्देश दिए.
गौरतलब है कि डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 18 मुख्य मुद्दों पर आम जनता की समस्या सुनी जायेगी और उनकी मदद की जायेगी. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए 24 जिलों में 24 आईजी, डीआईजी और रैंक के अफसरों को प्रतिनियुक्त किया है.
जानें किन जिलों में कौन आईपीएस करेंगे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का मॉनिटरिंग
– रांची: आईजी मनोज कौशिक
– जमशेदपुर: आईजी अखिलेश झा.
– रामगढ़: आईजी प्रभात कुमार.
– खूंटी: डीआईजी चंदन झा
– लोहरदगा : आईजी असीम विक्रांत मिंज.
-सिमडेगा: आईजी अनूप बिरथरे.
-बोकारो: आईजी एस माइकल राज.
-लातेहार: आईजी नरेंद्र सिंह
-पलामू: आईजी सुनील भास्कर
-हजारीबाग: आईजी ए विजयलक्ष्मी
-जामताड़ा: डीआईजी शैलेन्द्र सिन्हा.
-देवघर: आईजी क्रांति गड़ेदेशी
-गिरिडीह: डीआईजी संजीव कुमार
-कोडरमा: डीआईजी अश्विनी सिन्हा.
-चतरा: डीआईजी इंद्रजीत महथा.
-धनबाद: डीआईजी सुरेंद्र झा
-गढ़वा: डीआईजी वाई एस रमेश
-पाकुड: डीआईजी अम्बर लकड़ा
-गोड्डा: डीआईजी शैलेन्द्र वर्णवाल
-सरायकेला: डीआईजी कार्तिक एस
-गुमला: आईजी मयूर पटेल कन्हैयालाल
-चाईबासा: डीआईजी मनोज रतन चौथे.
-दुमका: डीआईजी आलोक प्रियदर्शी
-साहेबगंज: डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा.
इसे भी पढ़ें – गौतम अडानी पत्नी प्रीति अडानी के साथ प्रयागराज पहुंचे, महाकुंभ के इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा की….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3