Search

पूरे झारखंड में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस ने सुनी 2109 लोगों की समस्या

Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर डीजीपी अनुराग गुप्ता नेतृत्व में मंगलवार को सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सभी जिलों में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा 2109 लोगों की समस्या सुनी गई. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जानकारी देते हुए कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की इस पहल से जनता और पुलिस के बीच विश्वास की मजबूत नींव को तैयार करना, साथ ही पीड़ित, महिलाओं, बच्चों, कमजोर वर्गों और बुजूर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना, पुलिस की पहुंच को ग्रामीण और दूर दराज क्षेत्रों में सुलभ बनाना और आम जनता और पुलिस के बीच की दूरी को पूरी तरह से मिटाना है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आम लोगों को जानकारी दी गई - महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के बारे में बताया गया. - नये अपराधिक कानून के अन्तर्गत जीरो एफआईआर और ऑनलाइन एफआईआर करने के प्रणाली डायल l-112 और डायल-1930 (साईबर फ्रॉड) के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आम नागरिकों को जागरूक किया गया. - कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए एससी-एसटी अत्याचार निवारक अधिनियम के तहत दर्ज काण्डों में यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. - क्षेत्र में होने वाले संपत्तिमूलक अपराध जैसे-साईबर अपराध और अवैध रूप से नागरिकों से ठगी करने वाली चिटफंड कम्पनियों आदि की रोकथाम एवं उससे संबंधित दर्ज कांडों में त्वरित गति से अग्रतर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया. इन जिलों में सुनी गई इतने लोगों की समस्या
रांची 256
खूंटी 14
सिमडेगा 74
लोहरदगा 37
गुमला 48
रामगढ़ 52
हजारीबाग 95
चतरा 52
कोडरमा 46
गिरिडीह 133
बोकारो 130
धनबाद 156
लातेहार 116
पलामू 107
गढ़वा 115
दुमका 139
जामताड़ा 72
पाकुड 32
साहेबगंज 172
देवघर 24
गोड्डा 71
चाईबासा 16
जमशेदपुर 73
सराइकेला 79
कुल 2109
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/1-59.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/2-51.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें –  अफगानिस्तान">https://lagatar.in/earthquake-of-5-9-magnitude-hits-afghanistan-earth-quakes-in-many-countries-including-indias-jk-and-delhi/">अफगानिस्तान

में 5.9 तीव्रता का आया भूकंप, भारत के J&K व दिल्ली समेत कई देशों की हिली धरती

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp