Search

सरकार की लापरवाही का खमियाजा जनता झेल रही है : मनीष जायसवाल

Hazaribagh: हजारीबाग से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद हजारीबाग एवं रामगढ़ जिले में कुछ महीनों से हो रही बिजली की कटौती को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने इस मामले को सदन में भी उठाया. उन्होंने हजारीबाग एवं रामगढ़ जिले में की जा रही बेतहाशा बिजली कटौती को बंद कर व्यापक बिजली उपलब्ध कराने की सरकार से मांग की. वहीं हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विधानसभा के मौजूदा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हजारीबाग में बिजली संकट को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया और कार्य स्थगन का प्रस्ताव लाया.

धरने पर बैठे विधायक

विधायक मनीष जायसवाल भाजपा के अन्य विधायकों के साथ सदन के बाहर धरने पर बैठ गये. हाथों में तख्ती लेकर एवं नारेबाजी कर जनता के बीच त्राहिमाम का माहौल उत्पन्न होने की इस समस्या से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. विधायक मनीष जायसवाल ने इस मामले को लेकर सदन पटल पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. विधायक ने कहा कि मैं झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के नियम 54 अंतर्गत डीवीसी कमांड एरिया हजारीबाग में बिजली संकट के संबंध में कार्य स्थगन की सूचना देता हूं. कहा कि राज्य के डीवीसी कमांड एरिया अंतर्गत हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद एवं बोकारो में सरकार की लापरवाही का खमियाजा जनता झेल रही है. इसे भी पढ़ें-     जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-government-should-stop-insulting-the-youth-and-give-employment-bjym/">जामताड़ा

: सरकार युवाओं का अपमान बंद कर रोजगार दे : भाजयुमो      
बता दें कि हजारीबाग में 309 मेगावाट की डिमांड के मुकाबले मात्र 199 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है. साथ ही डीवीसी प्रबंधन द्वारा सरकार को कई बार कहा गया है कि बिजली वितरण निगम बकाया राशि भुगतान के संबंध में प्लान बनाकर भेजे. लेकिन इस दिशा में अब तक कोई काम नहीं हुआ है. अंबा प्रसाद ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों से दोनों जिलों में बेतहाशा बिजली कटौती की जा रही है. जिसके कारण आम जनजीवन, छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन, उद्योग और व्यवसाय, कल-कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिले के लोगों को लगातार बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इससे जनमानस में असंतोष बढ़ता जा रहा है. सरकार इस पर ध्यान दे. इसे भी पढ़ें-   सीनियर">https://lagatar.in/mens-and-womens-teams-of-senior-national-rugby-championship-jharkhand-won-their-respective-matches/">सीनियर

नेशनल रग्बी चैंपियनशिप, झारखंड की पुरुष और महिला टीमों ने अपने अपने मैच जीते        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp