Search

पर्यावरण संरक्षण में जन भागीदारी जरूरी- हेमंत सोरेन

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण

Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कांके रोड स्थित अपने आवासीय परिसर में वृक्षारोपण किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संतुलन में अपनी भूमिका निभानी चाहिए. पर्यावरण की सुरक्षा मनुष्य जीवन से जुड़ा विषय है.पर्यावरण का संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है.

सीएम ने कहा कि हर हाल में राज्य में हरियाली बनाए रखने की आवश्यकता है. हमें आने वाली भावी पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने राज्यवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/the-central-government-is-delaying-the-payment-of-mnrega-laborers-of-jharkhand-even-during-the-corona-period/82685/">कोरोना

काल में भी झारखंड के मनरेगा मजदूरों के भुगतान में देरी कर रही केंद्र सरकार

इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव एल खियांग्ते, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने भी वृक्षारोपण किया.

कार्यक्रम में बेरमो विधायक अनूप सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, उपायुक्त छवि रंजन, डीएफओ अशोक कुमार दुबे, पीसीसीएफ पीके वर्मा, मुख्यमंत्री वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment