Lohardaga: इंडिया गठबंधन की ओर से लोहरदगा विधानसभा सीट पर एक बार फिर से डॉ रामेश्वर उरांव को अपना उम्मीदवार बनाया है. इधर कुड़ू प्रखंड के उपप्रमुख ऐनुल अंसारी के नेतृत्व में लोहरदगा विस क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान और बैठक आयोजित कर यूपीए गठबंधन प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित कराने को लेकर अपील किया गया. इस बीच कुड़ू प्रखंड के उपप्रमुख ऐनुल अंसारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलगी के कोलपारा गांव बड़कीचांपी पंचायत के जरियो समेत अन्य गांवों में लगातार जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनसे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव को अपना समर्थन देने की बात रखी, जिसपर मौके पर मौजूद लोगों ने लोहरदगा के चहुंमुखी विकास तथा महिलाएं मईया सम्मान योजना से उत्साहित होकर डॉ रामेश्वर उरांव को अपना शत-प्रतिशत समर्थन देने की बात कही.
इधर जनता को संबोधित करते हुए ऐनुल अंसारी ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र का विगत पांच वर्षों में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के अथक प्रयासों से सैकड़ों विकास कार्यों को पटरी पर उतारने और जनता को इसका सीधा लाभ दिलाने का कार्य कर दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के कार्यों को देखते हुए यहां की जनता में अपने लोकप्रिय नेता को फिर से विधानसभा में आवाज बुलंद करने को लेकर आतुर हैं, निश्चित रूप से लोहरदगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव को ऐतिहासिक जीत प्राप्त होगी. मौके पर सलगी मुखिया सुमित्रा उरांव, रजी अंसारी, बीरेंद्र उरांव, मनौवर अंसारी समेत बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का पतन करने का आरोप लगाया
[wpse_comments_template]