Search

हजारीबाग: बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ लामबंद हुए जनप्रतिनिधि

Hazaribagh: एनटीपीसी के केरेडारी प्रखंड में कोयला परियोजना से एक ओर जहां दूसरे राज्य रोशन हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जल जंगल और जमीन देकर परियोजना को स्थापित करने वाले केरेडारी के मूल निवासी इस भीषण गर्मी में बिजली के लिए तरस रहे हैं. बिजली के नाम पर केरेडारी के मूल निवासियों को कभी पांच घंटे तो कभी आठ घंटे, कभी-कभी तो 24 घंटे बिजली गुल रहती है. पूरे केरेडारी प्रखंड में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर केरेडारी के सभी जनप्रतिनिधि आंदोलन करने को एकजुट हो गए हैं. इस संबंध में केरेडारी के उप प्रमुख अमेरिका महतो कहते हैं कि प्रखंड में अति शीघ्र बिजली की आपूर्ति नहीं की गई तो हम लोग पूरे केरेडारी प्रखंड में एनटीपीसी के कामकाज की नाकेबंदी करेंगे. वहीं सांसद प्रतिनिधि बालेसर कुमार कहते हैं कि एनटीपीसी द्वारा बनाये गये पगार सोतिया पावर सबस्टेशन से पूरे केरेडारी प्रखंड को बिजली आपूर्ति की जाए. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त, सांसद, विधायक एवं महाप्रबंधक एनटीपीसी केरेडारी चट्टी बरियातू कॉल परियोजना को आवेदन देकर अवगत कराया जाएगा. आजसू प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने कहा कि तय समय सीमा के अंदर अगर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो हम सभी पूरे केरेडारी प्रखंड के ग्रामीण आर्थिक नाकेबंदी करेंगे. वहीं विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव ने कहा कि जिस क्षेत्र का कोयला पूरे देश को जगमगाता है आज वहां बिजली के लिए आंदोलन हो रहे हैं. केंद्र और राज्य की सरकार को हर महीने करोड़ों रुपये रॉयल्टी के तौर पर जाते हैं. इसके बावजूद यहां के मूल निवासी बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. लोग इस समस्या के समाधान का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान मौके पर मीनू महतो, भाजपा नेता बालेश्वर कुमार, उपप्रमुख अमेरिका महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, आजसू प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ महतो, सुरेश साव, सीताराम महतो, सरजु महतो, अयोध्या कुमार, उपमुखिया जागेश्वर कुमार, मनोज सिंह, दुर्गा सिंह, देवेंद्र कुमार, रामकृष्ण राणा, बसंत कुमार, गुडु शर्मा, गौतम कुमार, रामचरित्र राम, विरेंद्र कुमार, दशरथ महतो, राजेंद्र प्रसाद साहू आदि उपस्थित हुए. इसे भी पढ़ें - ED">https://lagatar.in/big-action-by-ed-glocal-university-worth-rs-4440-crore-of-former-mlc-mohammad-iqbal-seized-in-saharanpur/">ED

की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की ग्लोकल यूनिवर्सिटी जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp