LagatarDesk : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बैनर तले 9 यूनियनों ने 15 मार्च और 16 मार्च तक बैंक हड़ताल का आह्वान किया है. यूनियंस ने दो सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल रखा है. इस हड़ताल में बैंक के करीब 10 लाख कर्मचारी और बैंक अधिकारी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़े : छोटी उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली Alia का जन्मदिन आज, लीक से हटकर निभाया हर किरदार
SBI सहित अन्य बैंकों की सेवाएं होंगी प्रभावित
SBI, Canara Bank सहित कई बैंकों के कामकाज आज प्रभावित होंगे. हड़ताल के कारण बैंक में जमा, निकासी, चेक क्लियरेंस और लोन अप्रूवल के काम नहीं हो पायेंगे. ATM सेवा जारी रहेगी लेकिन कैश की कमी हो सकती है. अगले दो दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक बंद होने के कारण मंगलवार तक एटीएम रिफील नहीं होगा, हालांकि प्राइवेट बैंकों के ATM पर ऐसी समस्या नहीं होगी.
इसे भी पढ़े :जानें अपने शहर का तापमान, पूरे राज्य में आज बोकारो रहेगा सबसे गर्म
प्राइवेट बैंकों पर नहीं पड़ेगा असर
SBI समेत कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिये सूचना दी है. बैंक की तरफ से जरूरी कदम उठाये गये हैं. ताकि लोगों पर हड़ताल का कम से कम प्रभाव पड़े. अगर आपका अकाउंट प्राइवेट बैंक में है तो घबराने की बात नहीं है. प्राइवेट बैंकों पर हड़ताल का कोई असर नहीं होगा.
इसे भी पढ़े :आज का राशिफल : कुंभ राशि वाले जातकों का दिन आज कड़ा संघर्ष करने वाला है
बजट में सरकारी बैंकों के निजीकरण की हुई थी घोषणा
आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी विनिवेश योजना के तहत दो सरकारी बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी. इन दो बैंकों का निजीकरण वित्त वर्ष 2021-22 में किया जाना है.
इसे भी पढ़े :दूसरे टी20 में टीम इंडिया की वापसी, इंग्लैंड को सात विकेट से हराया, पहले मैच में ही झारखंड के ईशान किशन चमके