Mahagama : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी रविवार को हेलिकॉप्टर से महागामा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. सभा में उमड़ी हजारों की भीड़ को देखकर इमरान ने कहा, “जनता के जोश को महसूस कीजिए और झारखंड में भाजपा की बेचैनी को समझिए.”
इमरान ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा, “चाय बेचने वाला, देश बेच रहा है,” जिसके बाद सभा में मौजूद लोगों ने जोरदार समर्थन दिखाया. अपने शायराना अंदाज में इमरान ने भाजपा पर तीखे व्यंग्य किए, जिससे भीड़ में जोश भर गया. इमरान प्रतापगढ़ी ने घोषणा की कि वह 23 नवंबर को फिर से महागामा आएंगे, जिससे कांग्रेस समर्थकों में एक नया उत्साह देखा गया.
इसे भी पढ़ें –अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का असर, एलन मस्क की संपत्ति 300 अरब डॉलर के पार…
[wpse_comments_template]