Latehar: श्री सूर्यनारायण पूजा समिति, चाणक्यूनगरी ने आस्थाा व विश्वाशस का लोकपर्व छठ की तैयारियां शुरू कर दी है. समिति के अध्याक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि समिति के द्वारा इस वर्ष भी छठ व्रतियों को हर प्रकार की सुविधायें दी जायेगी. उन्होंने बताया कि औरंगा नदी की जलधारा को मोड़ कर छठ व्रतियों के लिए सूखी जमीन उपलब्धय कराने के लिए जेसीबी मशीन से मेढ़ बनायी जा रही है. शहर के थाना चौक से राजहार एवं चटनाही मोड़ से छठ घाट तक आकर्षक वद्धुत सजा और ध्वीनि की जा रही है. कई जगहों पर तोरणद्वार बनाये गये हैं. आरडी कांप्लेवक्सो के पास वाहनों के लिए पार्किंग की व्यइवस्था की जा रही है. बताया कि इस बार भी छठ पूजा महोत्सडव का मुख्य आकर्षण गंगा आरती होगी.
कहा कि संघ्या व प्रात: अर्घ्यर के दौरान वाराणसी से आये पुरोहितों के द्वारा गंगा आरती की जायेगी. औरंगा नदी स्थित मुख्य छठ घाट में छठ व्रतियों के अस्था यी रूप से स्नागनागार एवं प्रकाश की व्य्वस्था की जा रही है. भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थावपित कर पूजा अर्चना की जायेगी. उन्होंने छठ पूजा के सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील नगरवासियों से की है. श्री सूर्यनारायण पूजा समिति के पदाधिकारी व अन्यप सक्रिय सदस्य् आयोजन की सफलता के लिए तन मन से जुट गये हैं. धन संग्रह करने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है. आयोजन की सफलता के लिए अध्यनक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह के अलावा निर्मल कुमार महलका, लक्ष्मी प्रसाद, नवीन कुमार सिंह, विपिन ठाकुर, अनिल कुमार पप्पू, शुभम प्रसाद, राजेश प्रसाद, राजू यादव, धीरज कुमार, गणेश राम, सुधीर कुमार, विनय प्रसाद, रवि शंकर प्रसाद आदि सक्रिय हैं.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : डीजीपी रश्मि शुक्ला पर गाज गिरी, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने ट्रांसफर कर दिया
Leave a Reply