Search

पुनासी डैम का टूटा स्पिलवे, कई गांव जलमग्न

Deoghar : देवघर के पुनासी डैम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित पुनासी डैम का टूटा स्पील्वे, कई गावों का आवागमन हुआ प्रभावित. डैम का एक स्पिलवे (जल निकासी द्वार) टूट गया, जिससे डैम का पानी तेजी से बहने लगा. इस घटना से आसपास के कई गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही और दैनिक जीवन पर गंभीर असर पड़ा है.

 

वहीं मौके पर जेसीबी मशीनें और कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि पानी के बहाव को नियंत्रित किया जा सके और आगे की क्षति से बचा जा सके. जलस्तर के अचानक बढ़ने से पुनासी, छोटकी खड़खाड़, पंडरिया, जमुनियाटांड़, ग्वाल बढ़िया, बाधमारी समेत कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.
 

 

प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि रात को तेज आवाज सुनकर वे घबराकर घरों से बाहर निकले. देखते ही देखते खेतों और रास्तों में पानी भर गया, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, काम पर जाने वाले लोगों और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में परेशानी हो रही है.

Follow us on WhatsApp