Search

भीड़तंत्र की सजा : मोबाइल चोरी के आरोप में 24 घंटे तक नाबालिग को बांधकर पीटा

  Sahebganj : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बरतल्ला गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में 24 घंटे तक नाबालिग को बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई है. युवक को ग्रामीणों से छुड़ाने में पुलिस के काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद पुलिस नाबालिग को ग्रामीणों से बचाकर थाने ले गई है. इसे भी पढ़ें - भारतीय">https://lagatar.in/bharatiya-janata-yuva-morcha-telco-mandal-launched-a-signature-campaign-in-the-market/">भारतीय

जनता युवा मोर्चा टेल्को मंडल ने बाजार में चलाया हस्ताक्षर अभियान

काफी समझाने के बाद माने ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक इस घटना से ग्रामीण काफी नाराज थे. वे इस मामले में कानूनी सजा की जगह पंचायत का फरमान जारी करना चाहते थे. बरतल्ला के प्रधान संजी हेंब्रम ने पुलिस चौकी के बजाय गांव की पंचायत बैठाकर आदिवासी ढंग से युवक को सजा देने की काफी कोशिश की. हालांकि पंचायत में देरी और दो एएसआई स्तर के अधिकारी के समझाने के बाद ग्रामीण मान गए. इसे भी पढ़ें - पटमदा:">https://lagatar.in/patmada-bjp-launched-a-signature-campaign-against-the-lapse-in-security-of-narendra-modi-condemning-the-congress-government/">पटमदा:

नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, कांग्रेस सरकार की भर्त्‍सना

 मां ने बेटे को बचाने की लगाई गुहार

बरतल्ला गांव के ग्रामीण पड़ोस के ही महादेववरण गांव के एक नाबालिग युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में गांव से उठाकर बरतल्ला ले आए थे और मारपीट कर रहे थे. परेशान नाबालिग की मां सुनीता देवी मिर्जाचौकी थाने पहुंचकर बेटे को बचाने की गुहार लगाने लगी. उसने बताया कि बरतल्ला के 15 से ज्यादा युवक उनके बेटे को घर से उठाकर ले गए हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को ग्रामीण के चंगुल से मुक्त कराया. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-union-minister-and-senior-congress-leader-subodh-kant-sahai-corona-infected-tweeted-information/">पूर्व

केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp