Search

पंजाब : पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

Ludhiana : पीएम मोदी के बाद अब राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक हो गयी हैं. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि रविवार को राहुल गांधी लुधियाना आये हुए थे. वहां उन्होंने कांग्रेस के सीएम के चेहरे का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी हलवारा से लुधियाना जा रहे थे, तभी एक युवक ने उनपर हमला करने की कोशिश की. राहुल की कार जब हयात रिजेंसी जाने के क्रम में हर्शिला रिजोर्ट के पास पहुंची तो उन्होंने कार का शीशा खोल अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. तभी एक युवक ने कार की ओर झंडा फेंक दिया. झंड़ा राहुल गांधी के मुंह पर लगा, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आयी. इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/decline-in-corona-cases-83876-new-patients-found-in-24-hours-895-deaths/">कोरोना

के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में मिले 83,876 नये मरीज, 895 की मौत

युवक नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया का कार्यकर्ता है 

घटना के बाद राहुल ने अपने कार का शीशा बंद कर दिया. घटना के समय कार वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ चला रहे थे, जबकि चरणजीत चन्नी और सिद्धू उनके पीछे बैठे थे. घटना के बाद सुरक्षा में तैनात तमाम अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे. बताया जाता है कि झंडा फेंकने वाला युवक नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) का कार्यकर्ता है और उसने जोश में आकर झंडा राहुल की ओर फेंक दिया. वह जम्मू-कश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - गिरावट">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-fell-172-points-these-are-the-top-gainers-and-losers/">गिरावट

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स  172 अंक टूटा, ये हैं टॉप गेनर और लूजर

रविवार को चलता रहा होर्डिंग्स भी बदलते का खेल 

बता दें कि रविवार को कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच रविवार को होर्डिंग्स भी बदलते चले गये. रैली स्थल हार्षिला रिजोर्ट के पास हाईवे पर दोनों ओर चरणजीत सिंह चन्नी की होर्डिंग्स लगे हुए थे. रैली शुरू होने से कुछ समय पहले राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू के विशाल होर्डिंग्स लग गये. अचानक सिद्धू के होर्डिंग्स लगने से कार्यकर्ता पसोपेश में आ गये थे. क्यों कि पंजाब में चन्नी सीएम का चेहरा माने जा रहे थे. उन्हें लगा कि लंबी मीटिंग में कहीं फिर सिद्धू का नाम तय तो नहीं होगा. हालांकि उसके बाद चन्नी समर्थक भी उसी तरह के होर्डिंग्स लेकर आ गए, लेकिन उन्होंने पहले होर्डिंग्स नहीं लगाए और उन्हें सड़क के पास रख लिए। जैसे ही चन्नी के नाम की घोषणा हुई तो चन्नी के बड़े होर्डिंग्स लगा दिए गये. इसे भी पढ़ें - रोज">https://lagatar.in/valentines-week-begins-with-rose-dayif-someone-gives-you-a-rose-then-the-feeling-of-the-person-in-front-is-recognized-by-the-color/">रोज

डे के साथ वैलेंटाइन वीक शुरू, आपको भी मिले गुलाब तो कलर से पहचाने सामने वाली की फीलिंग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp