पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरु हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2021 तक है. इसे भी पढ़ें: नेशनल">https://lagatar.in/walk-in-interview-for-various-posts-in-national-institute-of-open-schooling-see-update-here/39936/">नेशनल
इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग में विभिन्न पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू, यहां देखें अपडेट
वैकेंसी डिटेल
पोस्ट डिटेल | पोस्ट | आयु सीमा |
आईटी मैनेजर | 50 | 25-35 |
रिस्क मैनेजर | 4 | 25-35 |
एजीएम लॉ | 1 | 35-45 |
चीफ इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी ऑफिसर | 1 | 35-55 |
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन देने की तिथि 20 मार्च 2021 से 03 मार्च 2021 तक है. और ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की तिथि 09 अप्रैल 2021 है.आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों से 1003 रुपए IGST के साथ आवेदन शुल्क लिया जा रहा है.क्वालिफिकेशन डिटेल
उम्मीदवारों को कम से कम स्नातक में उतिर्ण होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को कार्यनुभव भी होना अनिवार्य है. क्वालिफिकेशन से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन डिटेल देख सकते हैं. इसे भी पढ़ें: 10वीं">https://lagatar.in/10th-pass-candidate-gets-a-golden-job-in-railway-bumper-vacancy-in-ncr/39070/">10वींपास कैंडिडेट को रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, NCR में निकली बंपर वैकेंसी
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन क्वालिफिकेशन और कार्यनुभव के आधार पर सॉर्टलिस्ट करने के बाद पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए दिये गये इस लिंक https://psbindia.com/content/recuitment">https://psbindia.com/content/recuitment">https://psbindia.com/content/recuitmentपर जायें. आवेदन में मांगे गये आवश्क डिटेल भर कर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी डाउनलोड कर लें.
Leave a Comment