Search

पंजाब : भगवंत मान ने अकाल तख्त के जत्थेदार, शाही इमाम, डेरे के मुखी, ADGP, सिंगर मूसेवाला समेत 424 VIPs की सुरक्षा घटा दी

Chandigarh : पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा फिर एक बार VIP सिक्योरिटी में कटौती किये जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार इस बार 424 VIPs की सुरक्षा घटा दी गयी है. श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, डेरे के मुखी, 3 मौजूदा ADGP, पूर्व MLA सहित अन्य शामिल हैं. इन्हें मिले गनमैन पंजाब आर्म्ड पुलिस के कमांडों हैं. इन सभी को वापस जालंधर कैंट स्थित स्टेट आर्म्ड पुलिस में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है. जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली गयी है, उनमें पुलिस के ADGP एसके अस्थाना, एलके यादव, एमएफ फारूखी, प्रवीन कुमार सिन्हा, शशि प्रभा द्विवेदी, वी नीरजा, IG जतिंदर औलख, गौतम चीमा, गुरिंदर सिंह ढिल्लों, अनन्या गौतम, DIG नीलांबरी जगदले, DCP जतिंदर मंड शामिल गयी हैं. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-rajkot-did-not-do-anything-in-eight-years-due-to-which-the-public-has-to-bow-down/">पीएम

मोदी राजकोट में बोले, आठ सालों में कुछ ऐसा नहीं किया, जिससे जनता को सिर झुकाना पड़े

शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी की सुरक्षा भी वापस ले ली गयी है

इस क्रम में डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास, डेरा रूमीवाला भुच्चो मंडी बठिंडा के मुखी बाबा सुखदेव सिंह, डेरा सचखंड बल्लां के मुखी संत निरंजन दास जी, लुधियाना स्थित भैणी साहिब के मुखी सतगुरु उदय सिंह, दरबार साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह की सुरक्षा में भी कटौती की गयी है. पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी की सुरक्षा भी वापस ले ली गयी है. कांग्रेस के पूर्व सांसद शमशेर सिंह दूलो और राजीव शुक्ला से भी सुरक्षा वापस ली गयी है. कांग्रेस के लगभग सभी पूर्व विधायकों की सुरक्षा में कटौती हुई है. विवादित गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला, नेशनल SC कमीशन के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, पूर्व सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा की भी सुरक्षा हटा दी गयी है. इसे भी पढ़ें :  सिद्धारमैया">https://lagatar.in/siddaramaiah-questions-rsss-indianness-bjp-says-pretending-to-please-rahul-and-muslims/">सिद्धारमैया

ने RSS की भारतीयता पर सवाल उठाया, भाजपा ने कहा, राहुल और मुसलमानों को खुश करने के लिए नाटक कर रहे हैं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp