Search

पंजाब : घर से कमरे से परिवार के पांच लोगों के शव मिले, मची सनसनी

Chandigarh :   जालंधर जिले के आदमपुर स्थित एक गांव के एक घर से एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव बरामद हुए हैं.  घर से सुसाइड नाम भी मिला है. नोट मे लिखा कि अर्थिक तंगी के कारण वह आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि  59 वर्षीय मनमोहन सिंह का शव पंखे पर लटकता मिला. वहीं मनमोहन की पत्नी, उनकी दो बेटियों और तीन साल की नातिन के शव उसी कमरे में बिस्तर पर पड़े मिले.

मनोमहन की बड़ी बेटी माता-पिता से आयी थी मिलने 

मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मनमोहन ने पहले परिवार के अन्य सदस्यों का गला घोंटा. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिंह की सबसे बड़ी बेटी अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ माता-पिता से मिलने आयी थी. बेटी के पति ने रविवार को जब मनमोहन सिंह को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. तब उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पर जब पुलिस घर गयी तो परिवार के पांचों सदस्य के शव वहां पड़े मिले. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच जारी है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp