Search

पंजाब के सीएम चन्नी ने किया ऐलान, 26 जनवरी को हुई हिंसा में गिरफ्तार किसानों को मिलेगा 2-2 लाख का मुआवजा

Punjab : पंजाब सरकार ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बड़ा ऐलान किया है. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली और लाल किला में हुई हिंसा में गिरफ्तार किसानों को मुआवजा देंगे. सीएम ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार पंजाब के 83 किसानों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhis-daughter-in-law-gave-a-challenge-to-kangna-saying-if-you-have-the-status-then-show-off-by-speaking-in-e-language-bihar/">जीतन

राम मांझी की बहू ने कंगना को दिया चैलेंज,कहा- औकात है तो ई भाषा बिहार में बोलकर दिखाव

किसान आंदोलन का पंजाब सरकार का पूरा समर्थन है

https://twitter.com/CHARANJITCHANNI/status/1459116787660836868

सीएम चन्नी ने यह ऐलान ट्वीट कर दी है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ``काले कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को मेरी सरकार का पूरा समर्थन है. हमने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली की वजह से दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी 83 लोगों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है.`` इसे भी पढ़ें -नवंबर">https://lagatar.in/the-countrys-treasury-decreased-by-1-point-145-billion-in-the-month-of-november-gold-reserves-and-fca-also-declined/">नवंबर

माह में 1.145 अरब डॉलर घटा देश का खजाना, गोल्ड रिजर्व और एफसीए में भी आयी गिरावट

लाल किले पर किसानों और दिल्ली पुलिस पर हुई थी झड़प 

बता दें कि किसान आंदोलन के बीच 26 जनवरी 2021 को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी. रैली के समय हिंसा हो गई थी. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और लालकिला परिसर में घुसकर वहां एक धार्मिक झंडा लगा दिया था. जिसके बाद लाल किले पर किसानों के एक समूह और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी, जिसके बाद 200 से ज्यादा किसानों पर केस दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें -Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-desk-morning-news-diary-13-nov-approval-of-37-proposals-in-the-cabinet-2/">Lagatar

Desk: सुबह की न्यूज डायरी।।13 नवंबर।। कैबिनेट में 37 प्रस्तावों को स्वीकृति।। एक करोड़ का इनामी नक्सली गिरफ्तार।। स्पेशल ट्रेनें बंद, किराया घटा।। आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टी20 फाइनल 14 को ।। समेत कई खबरें और वीडियो.

शीतकालीन सत्र के दौरान हर दिन संसद तक ट्रैक्टर मार्च करेंगे किसान 

मिली जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर 500 किसान 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान हर दिन संसद तक ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान पिछले साल 26 नवंबर से तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे है. किसान 29 नवंबर से केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए और उसे उन मांगों को स्वीकार करने के लिए मजबूर करने के लिए रैली निकालेंगे. इसे भी पढ़ें -तमाड़">https://lagatar.in/a-sand-laden-highway-capsized-on-nh-in-tamad-no-casualties/">तमाड़

में NH पर बालू लदा हाइवा पलटा, कोई हताहत नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp