Search

पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने  2 tweet कर पीएम पर किया तंज, सरदार पटेल का कथन शेयर किया

ChandiGarh :  पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी की सिक्योरिटी में चूक से इनकार करते हुए 2 tweet के जरिये PM मोदी पर तंज कसा है. ऐसे में जबकि यह राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है, सुप्रीम कोर्ट में भी मामला चला गया है, केंद्र सरकार और पंजाब सरकार की अदावत कोई शुभ संकेत नहीं दे रही है.   इस मामले में भाजपा ही नहीं, कई विपक्षी पार्टियां भी पंजाब सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही हैं. सोनिया गांधी ने भी सबको चौंकाते हुए चन्नी सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा था. इसे भी पढ़ें : पंजाब">https://lagatar.in/shocking-disclosure-in-punjab-governments-report-allegations-of-bathinda-ssp-that-ferozepur-ssp-allowed-the-protesters-to-go-in-the-route-of-pm-modi/">पंजाब

सरकार की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा ! बठिंडा एसएसपी का आरोप, फिरोजपुर एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के रूट में जाने दिया

कर्त्तव्य से ज्यादा जान की फिक्र हो

बता दें कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पहले ट्वीट में सरदार पटेल के कथन का उल्लेख किया, कर्त्तव्य से ज़्यादा जान की फ़िक्र हो, उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए- सरदार वल्लभभाई पटेल.  जान लें कि  जब पीएम नरेंद्र मोदी बठिंडा एयरपोर्ट लौटे थे तो उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि अपने मुख्यमंत्री को मेरा शुक्रिया कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका. फिरोजपुर में मोदी की रैली रद्द कर दी गयी थी. सोशल मीडिया पर कई कथित तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें रैली स्थल पर नहीं के बराबर लोग थे. इस पर कांग्रेस कहा, मोदी की रैली भीड़ नहीं होने से रैली रद्द करनी पड़ी.  इसी क्रम में चन्नी ने एक और tweet कर अपनी रैली की तस्वीरें शेयर की और लिखा. भारी बारिश और खराब मौसम की स्थिति के बावजूद आप सभी के उत्साह को देखकर मैं पूरी तरह से चकित था. इसे भी पढ़ें :धर्म">https://lagatar.in/in-dharma-sansad-hate-speech-case-nitin-gadkari-said-strict-action-should-be-taken-against-the-culprits-teachers-students-of-iims-wrote-letter-to-pm/">धर्म

संसद हेट स्पीच मामले में नितिन गडकरी ने कहा, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, IIMs के शिक्षकों, छात्रों ने पीएम को पत्र लिखा

प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग के जरिए राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक गये

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह 11.30 बजे बठिंडा एयरबेस पर पहुंचे थे. खराब मौसम की वजह से यहां 20 मिनट इंतजार करना पड़ा. वे सड़क मार्ग के जरिए राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक गये.  पंजाब डीजीपी के भरोसे पर पीएम का काफिला आगे बढ़ा.  हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के 30 किमी पहले उनका काफिला फ्लाईओवर पर पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम कर रखा थी. पीएम मोदी यहां पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp