Hariyana : पंजाब के कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को आज गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. NDPS एक्ट (ड्रग्स केस) के तहत 2015 में एक मामले में यह कार्रवाई की गयी है. जानकारी के अनुसार, जलालाबाद पुलिस ने आज अहले सुबह सुखपाल खैरा के आवास पर छापा मारा. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस विधायक को आज 11 बजे जलालाबाद कोर्ट में पेश किया जायेगा. सुखपाल खैरा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर दुश्मनी निकालने का आरोप लगाया. (पढ़ें, 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता : सीएम हेमंत के बेटे विश्वजीत झारखंड का करेंगे प्रतिनिधित्व)
#WATCH पंजाब पुलिस ने कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा को एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज 2015 के एक मामले में हिरासत में लिया।
(वीडियो सोर्स – सुखपाल सिंह खैरा का फेसबुक) pic.twitter.com/lGxkmAYxTk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2023
ड्रग्स केस में विधायक को भी बनाया गया था आरोपी
जानकारी के अनुसार, साल 2015 में फाजिल्का के जलालाबाद में नौ लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके बाद एनडीपीएस अधिनियम के तहत सभी को दोषी ठहराया गया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में खैरा के खिलाफ निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी. जिसे मामले में अतिरिक्त आरोपी के तौर पर तलब किया गया था.
इसे भी पढ़ें : JH CM कार्यालय के कर्मी की पुरी के समुद्र में डूबने से मौत, आज लाया जायेगा शव
पंजाब में जंगल और बदलाखोरी का राज : सुखपाल सिंह खैरा
एएनआई ने सुखपाल सिंह खैरा के फेसबुक का एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें पंजाब पुलिस की एक टीम खैरा के आवास में दिख रही है. खैरा पुलिस टीम के साथ बहस करते और गिरफ्तारी वारंट दिखाने को कह रहे हैं. विधायक छापेमारी करने वाले टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों से उनकी पहचान भी पूछते नजर आ रहे हैं. जब खैरा ने पुलिस टीम से पूछा कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है तो एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें फाजिल्का के जलालाबाद ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस उनको ले जाती है. जाते समय सुखपाल सिंह खैरा पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें झूठे केस में गिरफ्तार किया गया है. कहा कि पंजाब में जंगल और बदलाखोरी का राज है. वह किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. वो कोर्ट जायेंगे. खैरा ने कहा कि
इसे भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : प्रियंका गांधी ने कहा, बच्चियां, महिलाएं, आदिवासी, दलित भाजपा के कुशासन में सुरक्षित नहीं