- चेस में विश्वजीत के साथ 20 खिलाड़ियों ने राज्य की टीम में बनायी है जगह
- नवंबर के तीसरे सप्ताह में तमिलनाडु में होगा 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेटे विश्वजीत एच सोरेन तमिलनाडु में होने वाली 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. शतरंज के खेल में विश्वजीत सहित 20 खिलाड़ियों ने झारखंड की टीम में अपनी जगह बनायी है. राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत राष्ट्रीय स्कूली खेल के लिए चेस समेत 8 खेलों का ओपन ट्रायल हुआ था. बिरसा मुंडा एथेलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव में आयोजित चेस के ट्रायल में सीएम के बेटे विश्वजीत एच सोरेन ने राष्ट्रीय स्कूली खेल के लिए अपना स्थान पक्का किया. चेस खेल का ट्रायल इंटरनेशनल आर्बिटर दीपक कुमार की देख-रेख में आयोजित किया गया था. (पढ़ें, नवादा : बेकाबू ट्रक ने चार मजदूरों को रौंदा, तीन की मौत, एक घायल)
प्रतियोगिता से पहले 21 दिन का लगाया जायेगा कैंप
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने बताया कि राष्ट्रीय स्कूली खेल में भागीदारी से पहले झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा 21 दिन का कैंप लगाया जायेगा. ट्रायल के अंतिम दिन बास्केट बॉल और साइक्लिंग खेल गांव में, वहीं हॉकी का आयोजन बरियातू बालिका स्कूल में किया जायेगा. फुटबॉल का ट्रायल संत जॉन्स स्कूल में होगा. ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 6 बजे से 10 तक आयोजन स्थल पर ही किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : खैरा की गिरफ्तारी बदले की राजनीति, कांग्रेस ने कहा, यह विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश
Leave a Reply