स्वागत दास बने गृह मंत्रालय में विशेष सचिव
एक अन्य आदेश में बताया गया कि स्वागत दास को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है. दास 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं. आदेश में कहा गया है कि दास को 30 नवंबर, 2024 तक के लिए पद पर नियुक्त किया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है. इसे भी पढ़ें –20">https://lagatar.in/in-20-years-only-400-crore-loans-of-farmers-were-waived-we-waived-900-crores-in-two-and-a-half-years-hemant-soren/">20साल में किसानों का सिर्फ 400 करोड़ ऋण माफ, हमने ढाई साल में ही किया 900 करोड़ माफ : हेमंत सोरेन
पंजाब को आतंकवाद के दंश से बाहर निकाला था
इसके पहले दिनकर गुप्ता पंजाब के डीजीपी का पद संभाल चुके हैं. गुप्ता 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उसी बैच के अन्य तीन अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ हैं, जिनका नाम संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस हफ्ते की शुरुआत में शीर्ष पद पर नियुक्ति के लिए सुझाया था. गुप्ता पंजाब में लंबे समय तक रहे हैं वो लगभग 7 सालों तक पंजाब के लुधियाना, जालंधर एवं होशियारपुर जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. गुप्ता ने ऐसे समय में ये चुनौती संभाली थी जब पंजाब में आतंकवाद एक बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा था.पत्नी विनी महाजन के अंडर में भी कर चुके हैं काम
पंजाब में पुलिस महानिदेशक के तौर पर काम करते हुए उन्होंने अपनी पत्नी के अंडर में भी काम किया था. विनी महाजन जो कि दिनकर गुप्ता की पत्नी हैं, तत्कालीन पंजाब सरकार के मुख्य सचिव के तौर पर कार्यरत थीं. एक समय ऐसा भी रहा है कि जब दोनों पति-पत्नी के कंधों पर पंजाब के सबसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेवारियां रही थीं. शायद ये पहला मौका रहा हो जब किसी राज्य में सबसे पोस्ट पर पति और पत्नी रहे हों. विनी महाजन पहली बार पंजाब की पहली महिला सचिव बनी थीं. पति और पत्नी दोनों ही 1987 बैच के अफसर हैं. इसे भी पढ़ें – बोकारो">https://lagatar.in/jharkhand-cadre-ips-michel-raj-s-gets-one-year-extension/">बोकारो: थाना प्रभारी पर कार छोड़ने के एवज में 60 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप,एसपी ने दिये जांच के आदेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment