Search

पंजाब चुनावः सोनू सूद की बहन कांग्रेस में हुईं शामिल, इस सीट से हो सकती हैं उम्मीदवार

Chandigarh: बॉलीवुड एक्टर और सोशल वर्कर सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. मालविका सोनू सूद की छोटी बहन हैं. पंजाब के मोगा शहर में सोशल वर्क करती हैं. वहीं सोनू सूद की सबसे बड़ी बहन अमेरिका में रहती हैं.

जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क पढ़ाती हैं मालविका

मालविका कंप्यूटर इंजीनियर हैं. वो मोगा में कोचिंग सेंटर चलाती हैं और जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क अंग्रेजी पढ़ाती हैं. उनके पति का गौतम सच्चर है. कोविड लॉकडाउन के दौरान मालविका ने गरीब छात्रों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की थी. इसे भी पढ़ें-Golden">https://lagatar.in/golden-globes-2022-the-power-of-dog-gets-best-film-award-andrew-garfield-becomes-best-actor/">Golden

Globes 2022 : ‘द पॉवर ऑफ डॉग’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड,  Andrew Garfield बने बेस्ट एक्टर

एक हजार बच्चों के बीच बांटी थी साइकिल

माल‍विका ने मोगा शहर में 1000 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया था. इस दौरान सोनू सूद भी मौजूद थे. सोनू सूद को पंजाब के स्टेट आईकॉन भी रह चुके हैं. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp