New Delhi : आईपीएल 2026 के आगामी सत्र से पहले पंजाब किंग्स को नया स्पिन गेंदबाजी कोच मिल गया है. पंजाब ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर साईराज बहुतुले को टीम का नया स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.
भारत के लिए दो टेस्ट और आठ वनडे मैच खेलने वाले 52 साल के बहुतुले सुनील जोशी की जगह लेंगे जो 2023 से यह भूमिका निभा रहे थे. बहुतुले प्रथम श्रेणी के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और बेहद सम्मानित कोच हैं.
इससे पहले बहुतुले केरल, गुजरात, विदर्भ और बंगाल जैसी घरेलू टीम के अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ कोचिंग की भूमिका निभा चुके हैं. पंजाब किंग्स की टीम पिछले सत्र में उप विजेता रही थी.
पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने बहुतुले का स्वागत करते हुए कहा कि हम वर्षों से पंजाब किंग्स के प्रति समर्पित सेवा और योगदान के लिए सुनील जोशी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. आगे बढ़ते हुए हम अपने कोचिंग स्टाफ में साईराज बहुतुले का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं.
बहुतुले ने पंजाब किंग्स में शामिल होने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की. उन्होंने कहा कि मैं आगामी आईपीएल सीजन के लिए पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हूं.

Leave a Comment