Lagatar Desk : आईपीएल 2025 की उप-विजेता टीम पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले कम से कम अपने सात खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर सकती है. ESPN क्रिक इंफो के अनुसार, इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का हो सकता है.
इसके अलावा पंजाब किंग्स आरोन हार्डी (ऑस्ट्रेलिया), काइल जैमीसन (न्यूज़ीलैंड), कुलदीप सेन (भारत), प्रवीण दुबे (भारत) और विष्णु विनोद (भारत) को बाहर कर सकती है.
मैक्सवेल ने 2025 का सीजन काफी खराब खेला और चोट लगने के कारण बीच में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वहीं जैमीसन ने 4 मैच में 5 विकेट ही लिए थे. प्रवीण दुबे को केवल एक मैच खेलने का मौका मिला, जबकि बाकी खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला.
PBKS likely to release Glenn Maxwell ahead of IPL 2026 auction
— ANI Digital (@ani_digital) November 15, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/6wIoCeCJNV#GlennMaxwell #PBKS #PunjabKings #IPL2026auction #IPLauction #cricket #IPL pic.twitter.com/gDdXu0M7kB
2025 के आईपीएल में नहीं दिखा पाए जलवा
बता दें कि मैक्सवेल 2014 से 2017 तक पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन करते रहे थे. अपने पहले सीजन (2014) में उन्होंने 16 मैचों में चार अर्धशतकों के साथ 552 रन बनाए थे. लेकिन 2025 में वह वैसा खेल नहीं दिखा पाए. आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर 6 पारियों में सिर्फ 48 रन ही बनाए, जिनमें चार बार उन्होंने 10 से कम रन ही बनाए. इतना ही नहीं मैक्सवेल गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने सिर्फ 4 विकेट ही झटके.
मैक्सवेल की जगह आए खिलाड़ी का प्रदर्शन
मैक्सवेल जब चोट लगने के कारण बीच में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए, तो उनकी जगह मिच ओवेन को टीम में शामिल किया गया. ओवेन ने बिग बैश लीग (BBL) में अपनी टीम होबार्ट हरिकेंस को पहली बार खिताब जिताने में बड़ा योगदान दिया था. उन्होंने 203 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए और 2 शतक जड़े थे.
हालांकि, आईपीएल में अभी तक उन्हें बहुत मौका नहीं मिला है. पिछले सीजन में उन्होंने केवल एक मैच खेला था, जिसमें वे बिना रन बनाए आउट हुए थे. इसके बावजूद ओवेन को टीम में रखा जा सकता है, क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल T20I में अच्छा प्रदर्शन किया है.
मैक्सवेल को 4.2 करोड़ में खरीदा था
मैक्सवेल ने जून 2025 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. पंजाब किंग्स ने उन्हें 2025 सीजन से पहले 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस साल T20I में उन्होंने 169 की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.

Leave a Comment