सेवा आयोग ने जूनियर इंजीनियर के कुल 612 पदों के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. यह वैकेंसी जल संसाधन विभाग और जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास कॉरपोरेशन के तहत निकाली गयी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पंजाब लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट www.ppsc.gov.in">http://www.ppsc.gov.in">www.ppsc.gov.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2021 है. इसे भी पढ़े : विपक्ष">https://lagatar.in/chief-minister-expressed-displeasure-over-the-functioning-of-dvc/35453/">विपक्ष
साथ दे तो DVC पर कसा जा सकता है नकेल- हेमंत सोरेन
पोस्ट डिटेल
| पोस्ट | पदों की संख्या | 
| जल संसाधन विभाग | 585 | 
| विकास कॉरपोरेशन विभाग | 27 | 
| कुल पदों की संख्या | 612 | 
में मॉब लिंचिंग, बालू तस्करी और इलेक्ट्रो स्टील का मामला सदन में गूंजा
क्वालीफिकेशन डिटेल
- वैसे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं, जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय सिविल इंजीनियरिंग किया होना चाहिए.
आयु सीमा
- कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
आवेदन प्रक्रिया
- उम्मीदवार आवेदन के लिए www.ppsc.gov.in">http://www.ppsc.gov.in">www.ppsc.gov.in
 पर जायें.
- ऑफिशियल बेवसाइट के रिक्रूटमेंट सेक्शन में अप्लाई पर क्लिक करें.
- आवेदन के लिए मांगे गये आवश्यक एजुकेशन डिटेल भरें.
सरकार ने झारखंड को 3000 करोड़ का नुकसान पहुंचाया – सीता सोरेन
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment