की न्यूज डायरी।।)
कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया
बलविंदर सफरी के निधन की खबर से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को शोक की लहर है. सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शोक व्यक्त कर रहे हैं. नीरू बाजवा, गुरदास मान और जस्सी गिल समेत कई पंजाबी सेलेब्स ने बलविंदर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. नीरू बाजवा ने उनके साथ अपनी फोटो शेयर कर एक पुराना किस्सा याद किया. नीरू बाजवा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.https://www.instagram.com/p/Cge6zlbKkHB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
जस्सी गिल ने 2017 का वीडियो किया शेयर
alt="" width="595" height="396" /> जस्सी गिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जो साल 2017 का है. इसमें जस्सी गिल, बब्बल राय और बलविंदर सफरी को एक खूबसूरत पंजाबी गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-gamharia-police-released-the-accused-who-stopped-the-ministers-convoy-on-pr-bond/">आदित्यपुर
: मंत्री के काफिले को रोकने वाले आरोपी को गम्हरिया पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर छोड़ा
कोमा में चले गये थे सिंगर बलविंदर
मालूम हो कि बलविंदर को अप्रैल महीने में दिल की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सर्जरी के बाद भी कुछ परेशानी हुई जिसके चलते उनका एक और ऑपरेशन किया गया. इसके बाद वो कुछ समय कोमा में रहे और सीटी स्कैन में उनके दिमाग में चोट के निशान पाये गये थे. अस्पताल में करीब तीन महीने रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-due-to-scanty-rainfall-the-situation-of-drought-is-being-created-in-the-district/">सरायकेला: अल्पवृष्टि के कारण जिले में बनती जा रही है सुखाड़ की स्थिति [wpse_comments_template]

Leave a Comment