Search

धनबाद रेलवे स्‍टेशन पर मिल रहा शुद्ध-सस्‍ता देसी पापड़, अचार व दलिया

Dhanbad : धनबाद रेलवे स्‍टेशन पर ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्कीम’ के तहत प्रदर्शनी एवं विक्रय केंद्र की शुरुआत शनिवार, 9 अप्रैल को हुई. इसका उद्घाटन धनबाद रेल डिवीजन के डीआरएम आशीष बंसल ने किया. यह काउंटर 7 मई तक खुला रहेगा. काउंटर पर ग्रामीण महिलाओं के बनाए शुद्ध देसी पापड़, अचार, दलिया समेत अन्‍य उत्‍पाद उपलब्घ हैं. फि‍लहाल, इसका संचालन 4 ग्रामीण महिलाएं कर रही हैं. इनमें दो मुगमा की और दो महुदा की हैं. उन्‍होंने दावा कि उत्‍पाद शुद्ध होने के साथ सस्‍ते भी हैं. डीआरएम ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर धनबाद डिवीजन सहित पूर्व-मध्‍य जोन के विभिन्‍न रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का अभियान चलाया जा रहा है. प्रदर्शनी में धनबाद जिले के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं की ओर से तैयार खाद्य सामग्री सहित अन्‍य तरह के उत्‍पादों को रखा गया है.  मौके पर सीनियर डीसीएम अखिलेश पाण्‍डेय, डीसीएम समेत अन्‍य रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

महिला कारीगरों को रोजगार देना मकसद

इस योजना का मकसद स्थानीय प्रोडक्ट को उचित बाजार मुहैया कराना है. इससे ग्रामीण महिला कारीगरों, मजदूरों और बुनकरों को कमाई का जरिया मिल सकेगा. बिक्री केंद्र पर सिर्फ उन्हीं उत्पादों की बिक्री होगी, जो ग्रामीण महिलाओं के समूह द्वारा तैयार किए गए हैं. इसके दो फायदे होंगे. एक तो इस ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को अपना उत्पाद बेचने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. दूसरे जो खरीदार होंगे उनको भी शुद्ध खाद्य पदार्थ कम कीमत पर मिल जाएगा.

ये सामान हैं उपलब्ध

स्टॉल पर नहाने के साबुन,अगरबत्ती, फूलबत्ती, मसाले, आचार, हल्दी, धनिया, मिर्च, दलिया, बेसन, दाल, हैंड बैग, बोतल कवर,श्रृंगार के सामान, मास्क, नमकीन, पापड़ आदि उपलब्ध हैं.   यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285749&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद स्वच्छता फीडबैक में 6 पायदान पर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp