Purnia : जिले के कसबा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर गांव में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां कारी कोसी नदी में डूबकर एक ही गांव के 5 लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में तीन युवक, एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
मृतकों की पहचान
गौरी कुमारी (9 वर्ष), सुलोचना देवी (30 वर्ष), शेखर कुमार (21 वर्ष), करण कुमार (21 वर्ष) और सचिन कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी सुभाष नगर वार्ड नं-24, कसबा (पूर्णिया) के रहने वाले थे.
एक को बचाने में सभी डूबे
जानकारी के मुताबिक, गौरी कुमारी (9 वर्षीय) शौच के लिए गई थी, तभी उसका पैर फिसल और वह नदी में डूब गई. उसे बचाने के लिए उसकी मामी सुलोचना देवी पानी में उतरीं, लेकिन वह भी डूब गईं.
दोनों को डूबता देख गांव के तीन युवक शेखर, करण और सचिन ने बचाने की कोशिश की, मगर वे भी पानी के तेज बहाव में बह गए.
पांचों शव बाहर निकाले गए
स्थानीय गोताखोरों की मदद से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पांचों शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है.
अधूरा बांध निर्माण हादसे की वजह
बता दें कि मदरसा चौक से महावीर चौक तक 5 करोड़ की लागत से बांध का निर्माण चल रहा है. काम की धीमी रफ्तार और अधूरी खुदाई के चलते नदी किनारे गहरे गड्ढे बन गए थे. इसी गड्ढे में बच्ची का पैर फिसलने से यह बड़ा हादसा हुआ.
भ्रष्टाचार ने ली जान : विधायक
कसबा विधायक और पूर्व मंत्री आफाक आलम ने घटना पर गहरा दुख जताया और बांध निर्माण में लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट पदाधिकारियों और संवेदक की लूट के कारण आज पांच मासूमों की जान गई है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment