Purnia: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा मंगलवार को पूर्णिया पहुंची. नीतीश हेलीकॉप्टर से भवानीपुर गांव पहुंचे और कई योजनाओं का उद्घाटन किये. सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास संबंधी स्टॉल का निरीक्षण किये. उन्होंने जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना की. वहीं कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुलाकात की. उनसे बातचीत की. मुख्यमंत्री ने यहां हर घर नल का जल और सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का निरीक्षण किया. फिर कामाख्या मंदिर परिसर में निर्मित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद, उन्होंने कन्या मध्य विद्यालय मजरा में सोलर रूफ टॉप, पुस्तकालय, प्लस टू कामाख्या उच्च विद्यालय और मनरेगा द्वारा निर्मित खेल मैदान का निरीक्षण किया. इस बीच सीएम भुटहा मोड़ के निकट प्रस्तावित बाईपास स्थल पर पहुंचे और वहां का भी निरीक्षण किया. फिर वहां से सीएम सड़क मार्ग से रंगभूमि मैदान की ओर प्रस्थान कर गए. रंगभूमि मैदान में नीतीश ने स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान नीतीश ने स्थानीय खिलाड़ियों से बातचीत की. उन्हें खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. नीतीश ने 41 करोड़ की लागत से बनने वाले सिंथेटिक ट्रैक और स्विमिंग पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-entered-the-electoral-fray-in-delhi-offered-prayers-at-valmiki-temple-visited-dalit-colony/">
राहुल गांधी दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरे, वाल्मीकि मंदिर में पूजा की, दलित बस्ती गये हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पूर्णिया: सीएम नीतीश ने स्ट्रीट लाइट योजना का किया निरीक्षण

Leave a Comment