Search

पूर्णिया : आंगन में घुस कर सब्जी विक्रेता पर अंधाधुंध बरसायी गोलियां, मौत

Purnia :  धमदाहा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी. यह घटना उस वक्त हुई, जब सब्जी विक्रेता पप्पू सुबह-सुबह अपने घर के आंगन में ब्रश कर रहा था. इसी दौरान कुछ लोग आये और उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गोली की आवाज सुनकर आंगन की तरफ लोग दौड़े

मृतक पप्पू के परिजन ने बताया कि सुबह कुछ लोग घर में घुस आये और पप्पू पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घर का आंगन लंबा होने के कारण कोई अपराधी की पहचान नहीं कर पाया, क्योंकि पप्पू काफी दूर पर खड़ा होकर ब्रश कर रहा था. जबकि पप्पू की मां आंगन के दूसरे कोने में घूम रही थी. गोली की आवाज सुनकर आंगन की तरफ सभी लोग दौड़े, जहां पप्पू को आंगन में गिरा हुआ देखा. इस बीच घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. सब्जी विक्रेता पप्पू को स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि अपराधियों ने पप्पू को गोली क्यों मारी.

पप्पू धमदाहा थाना क्षेत्र में सब्जी की सप्लाई करता था

पप्पू के परिजनों की मानें तो उन लोगों का किसी से विवाद नहीं था. यह पूछे जाने पर कि कहीं किसी से उसके रुपये का लेनदेन तो नहीं था, परिजनों ने बताया कि इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है. मृतक पप्पू पूर्णिया के सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर धमदाहा थाना क्षेत्र में सप्लाई करता था. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसे भी पढ़ें – चुनावी">https://lagatar.in/samajwadi-party-leader-furious-at-the-high-courts-suggestion-to-ban-election-rallies-postpone-elections/">चुनावी

रैलियों पर रोक लगाने, चुनाव टालने के हाईकोर्ट के सुझाव पर भड़के समाजवादी पार्टी के नेता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp