
पूर्णिया : मछली लदा पिकअप वैन पलटा, लूटने की मची होड़, पुलिस ने खदेड़ा

Purnia : बिहार के पूर्णिया में आज अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. यहां रूपौली थाना क्षेत्र के मां तारा विवाह भवन के पास मछली लदा पिकअप वैन पलट गया. वाहन के पलटने से उसमें लदी सारी मछलियां रास्ते में बिखर गयी. जिसे देखते ही लोग लूटने के लिए दौड़ पड़े. मछली लूट की खबर जब पूरे इलाके में फैली तो वहां लोगों की और भीड़ जुट गयी. लोगों में मछली लूटने की इतनी होड़ लग गयी कि कुछ ही मिनटों में पूरा पिकअप वैन खाली हो गया.