Search

पूर्णिया : नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य के पति को गोलियों से भूना

Purnia : पूर्णिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह के पति पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह (35) की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार की शाम 6 बजे के करीब की है. सरसी चौक स्थिति एसबीआई शाखा के पास बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. घटनास्थल थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. आपसी वर्चस्व में हत्या की बात कही जा रही है.

हथियारबंद अपराधी पैदल ही आये और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी

विश्वजीत सरसी चौक पर ही बैठ कर चाय पी रहा था. इसी बीच चार से अधिक की संख्या में हथियारबंद अपराधी पैदल ही आये और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. लोगों की भीड़ जुटते ही बदमाश फरार हो गये. मृतक बाइक से सरसी चौक पर आया था. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर पूर्णिया- सहरसा सड़क मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग बदमाशों को पकड़ने की मांग करने लगे. पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह रिंटू सिंह ने कुछ दिन पूर्व ही पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. आवेदन में कहा था कि उनके ही क्षेत्र के रहने वाले आशीष सिंह के द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमला गया किया है. जल्द ही उनकी हत्या कर देने की धमकी भी दी है. पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या की जांच के मामले में बनमनखी एसडीपीओ को लगाया गया है. जाम को हटाने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैx. एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp