Search

पूर्णिया : वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर  रूप  से  घायल

Purnia :  जिले में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जहां एनएच-107 स्थित गोकुलपुर गोदाम के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मोके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मृतकों के गांव में शोक का माहौल है.

 

अज्ञात वाहन फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि -दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई एक घायल युवक को पूर्णिया जीएमसीएच भेजा गया. वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

 

मृतकों और घायल की पहचान

मृतक की पहचान बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड 6, बनियापट्टी गांव निवासी, जगरनाथ राम के पुत्र नीतीश कुमार (उम्र 23 वर्ष) और रुपौली थाना क्षेत्र के बीरौली निवासी विनोद साह के पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है.

 

वहीं, सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ वार्ड 10 निवासी शम्भू राम (अनिल राम के पुत्र) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें स्वास्थ्य केंद्र केनगर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया रेफर कर दिया गया.

 

 

पत्नी का दर्द मेरे पति को नहीं, पूरे घर को उजाड़ दिया

मृतक नीतीश कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी रो-रोकर बेहाल हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अपनी बहन के घर निपनिया गए थे.खुशबू कुमारी ने कहा -किसे पता था कि रास्ते में काल उनका इंतजार कर रहा होगा. उस अज्ञात वाहन ने सिर्फ मेरे पति को नहीं, पूरे घर को उजाड़ दिया.

 

कैसे हुआ हादसा


जानकारी के अनुसार तीनो युवक एक ही बाइक में सवार हो घर लौट रहे थे.गोकुलपुर चौक के पास गोदाम के सामने अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में ठोकर मार दी.ठोकर इतनी जोरदार थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.आरोपी वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp