Jamshedpur : पुरुलिया के बाघमुंडी निवासी जीतू सिंह मूरा की नौ वर्षीय बेटी बालिका सिंह मूरा खाना परोसने के दौरान आग से झुलस गई. घटना मंगलवार शाम की है. पिता के मुताबिक वह और पत्नी दोनों मजदूरी करने गए थे. बेटी घर में अकेली थी. इसी बीच वह खाना परोसने के लिए स्टोव के पास गई. स्टोव जलाने के दौरान ही उसके कपड़े में आग लग गई, जिससे शरीर का पिछला हिस्सा झुलस गया. स्थानीय नर्सिंग होम से उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. अस्पताल के बर्न यूनिट में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक किशोरी का 55 फीसदी शरीर झुलस गया है. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई
में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या [wpse_comments_template]
पुरुलिया : खाना परोसने में स्टोव के आग से झुलसी किशोरी, एमजीएम में भर्ती

Leave a Comment