Lagatardesk : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘’पुष्पा 2 द रूल’’ ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. वहीं इस फिल्म ने 16 दिनों के अंदर ‘1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने 16वें ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का भारत में अब तक का टोटल कलेक्शन 1004.35 करोड़ तक पहुंच गया है. तेलुगू वर्जन में 2.4 करोड़, हिंदी में 11 करोड़, तमिल में 0.3 करोड़, कन्नड़ में 0.03 करोड़ और मलयालम में 0.02 करोड़ कमाए हैं. वहीं सभी भाषाओं के अभी तक के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो तेलुगू में अब तक ‘पुष्पा 2’ ने 297.8 करोड़, हिंदी में 632.6 करोड़, तमिल में 52.8 करोड़, कन्नड़ में 7.16 करोड़ और मलयालम में 13.99 करोड़ कमाए हैं.
पुष्पा 2’ दुनिया भर में 1500 के क्लब में शामील
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘’पुष्पा 2 द रूल’’ ने शाहरुख खान, प्रभास और राम चरण जैसे बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. ‘पुष्पा 2’ ने दुनिया भर में 1418 करोड़ की कमाई कर डाली हैं. 16वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने इंडिया में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ भारत की पहली फिल्म बन गयी है, जिसने भारत में 1004.35 करोड़ की कमाई की है.अभी इसेम और बढ़ोत्तरी भी होने की उम्मीद है.