Search

सच साबित हो रहा ''फ्लावर नहीं फायर हूं मैं'' डायलॉग, 15 दिनों में पुष्पा 2 का कलेक्शन 990.7 करोड़

हिंदी वर्जन में 621.6 करोड़ कमाये जल्द 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री Lagatardesk :  साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘’पुष्पा 2 द रूल’’ ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. 15 दिनों में फिल्म ने भारत में 990.7 करोड़ की कमाई कर ली है. इसमें हिंदी वर्जन का 621.6 करोड़ शामिल है. फिल्म बहुत जल्द 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी. ऐसे में अल्लू अर्जुन का डायलॉग फ्लावर नहीं फायर हूं मैं, सच साबित हो रहा है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने 15वें दिन 17.75 करोड़ की शानदार कलेक्शन किया है. तेलुगू वर्जन  में 15वें दिन 2.75 करोड़, हिंदी में 14 करोड़, तमिल में 0.8 करोड़, कन्नड़ में 0.13 करोड़ और मलयालम में 0.07 करोड़ कमाये हैं. इस तरह ‘पुष्पा 2’ का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई कर रही है.

16वें दिन यानी आज ही 1000 करोड़ के क्लब में ‘पुष्पा 2’ की एंट्री की उम्मीद

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘’पुष्पा 2 द रूल’’ ने  हिंदी फिल्म में शाहरुख खान की पठान और जवान, रणबीर कपूर की एनिमल, सनी देओल की गदर 2 और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. वहीं साउथ सिनेमा की बात करें तो अल्लू ने आरआरआर, कल्कि 2898 एडी, सलार जैसी फिल्मों को मात दे दिया है. 15 दिनों में फिल्म ने भारत में 990.7 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में पूरी उम्मीद की जा रही है कि 16वें दिन यह फिल्म भारत में 1000 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ भारत की पहली फिल्म बन जायेगी, जो भारत में 1000 करोड़ का कमा लेगी.
  1. पुष्पा 2 - 633 करोड़ रुपये
  2.  स्त्री 2 - 627 करोड़ रुपये
  3. . जवान - 584 करोड़ रुपये
  4. गदर 2 - 525.70 करोड़ रुपये
  5.  पठान - 524.53 करोड़ रुपये

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp