Search

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा द राइज ने तोड़ा रिकॉर्ड, 4 दिनों में कमाई 140 करोड़

LagatarDesk :  अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa : The Rise) की ताबातोड़ कमाई हो रही है. रिलीज होते ही फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. पुष्पा ने चार दिनों में ही 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस ट्रेक हैंडल Cinetrak ने ट्वीट किया कि @alluarjun के #Pushpa ने इंडिया में 120 करोड़ से अधिक की कमाई की है.  साथ ही इंटरनेशनल मार्केट से 20 करोड़ की कमाया है. पूरे हफ्ते की बात करें तो यह 140.7 करोड़ हो गये. https://twitter.com/Cinetrak/status/1472981383182106629

तमिलनाडु में पहले ही दिन 4.06 करोड़ की हुई कमाई

फिल्म पुष्पा को शुरू से ही काफी पसंद किया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो तमिलनाडु में फिल्म ने पहले ही दिन 4.06 करोड़ की कमाई कर ली थी. साथ ही फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता केरल में देखने को मिल रही हैं. केरल में थियेटर लगातार हाउसफुल जा रहा है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-december-2021-2/">सुबह

की न्यूज डायरी।।22 दिसंबर।।TPC के 8 उग्रवादी अरेस्ट।।जनजाति विवि पर अध्यादेश आज!।।चुनाव सुधार बिल संसद से पास।।20 यू-ट्यूब चैनल बैन।।समेत कई खबरें और वीडियो

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में पुष्पा को मिला तीसरा स्थान

Cinetrak की मानें तो पुष्पा को ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में तीसरा स्थान मिल गया है. अभी भी फिल्म की कमाई रुकी नहीं ह. बल्कि बढ़ती ही जा रही है. आपको बता दें कि फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज हुई बै. फिल्म की रिलीज से पहले से ही लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी. फिल्म की कमाई देखकर इस बात का पता भी चल रहा है. इसे भी पढ़े : बागबेड़ावासियों">https://lagatar.in/bagbera-residents-demanded-pure-drinking-water-electricity-sewerage-system-city-council/">बागबेड़ावासियों

ने की शुद्ध पेयजल, बिजली, सीवरेज सिस्‍टम, नगर परिषद की मांग

मेकर्स जल्द लायेंगे फिल्म पुष्पा का दूसरा पार्ट

आपको बता दें कि फिल्म रेड सैंडलवुड स्मगलर्स के जीवन पर आधारित है.  ये पूरी तरह से एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो आंध्र प्रदेश की पहाडियों में लाल चंदन की डकैती पर आधारित है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं. पुष्पा द राइज का निर्देशन सुकुमार ने किया है. फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है. फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हो चुका है और मेकर्स ने दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं. रिपोट्स की मानें तो अगले साल इसी समय फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हो सकता है. इसे भी पढ़े : सड़क">https://lagatar.in/the-fight-started-from-the-road-reached-the-house-saryu-gave-notice-of-breach-of-privilege-against-banna/">सड़क

से शुरू लड़ाई सदन तक पहुंची, सरयू ने बन्‍ना के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp