Search

गहराई वाले तालाबों और जलाशयों में रेड रिबन लगाएं, छठवर्तियों के लिए बनाएं अस्थायी चेंजिंग रूम: मेयर

Ranchi:  राजधानी रांची में होने वाले छठ महापर्व की तैयारी को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने रविवार को विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. मेयर ने रांची नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिया है कि छठ घाट के समीप छठ व्रतियों के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम का निर्माण कराएं. छठव्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रख गहराई वाले तालाबों व जलाशयों में रेड रिबन लगाने का भी काम करें. मेयर ने कहा कि रेड रिबन लगाने से छठव्रती सूर्यदेव को अर्घ्य देते समय तालाब में गहराई से बचेंगी. मेयर ने दिव्यायन तालाब,  तेतर टोली तालाब, जोड़ा तालाब,  भरम टोली तालाब,  बड़गाईं तालाब व जुमार नदी छठ घाट का निरीक्षण किया.

आगामी छठ महापर्व से पहले भरम टोली तालाब के छठ घाट का भी होगा निर्माण

मेयर ने कहा कि जहां आवश्यकता है वहां सफाईकर्मियों के माध्यम से छठ घाटों की सफाई कराई जा रही है. भरमटोली तालाब की सफाई में रांची नगर निगम के सफाईकर्मियों समेत स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया है. बड़गाईं तालाब की सफाई हो चुकी है, सिर्फ सीढ़ियों पर काई लगी हुई है. सफाईकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द तालाब की सीढ़ियों से काई की सफाई करें. जगन्नाथपुर तालाब की सफाई वीड हार्वेस्टर मशीन से कराई जा रही है. आगामी छठ महापर्व से पूर्व भरम टोली तालाब के छठ घाट का भी निर्माण कराया जाएगा.

जुमार, पोटपोटो व स्वर्णरेखा नदी के छठ घाटों की सफाई जेसीबी से

मेयर ने कहा कि लगभग सभी छठ घाट तैयार हो चुके हैं. जहां जेसीबी की आवश्यकता है, वहां जेसीबी की व्यवस्था की गई है. कुछ तालाबों में अभी भी जलकुम्भी की फैली है, जिसकी सफाई तुरंत संभव नहीं है. इसलिए तालाब के उस हिस्से की सफाई कराई गई है, जहां छठव्रती पूजा करते हैं. जुमार, पोटपोटो व स्वर्णरेखा नदी स्थित छठ घाटों की सफाई जेसीबी से कराई जा रही है, ताकि स्वच्छ जल में छठव्रती सूर्यदेव की आराधना कर सकें. इस अवसर पर संबंधित वार्ड की पार्षद हुस्ना आरा, प्रीति रंजन, रांची नगर निगम के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री संजय महतो समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-  बिहारः">https://lagatar.in/bihar-administration-demolished-illicit-liquor-kilns-continuous-action-after-death-due-to-poisonous-liquor/">बिहारः

अवैध शराब की भट्ठियों को प्रशासन ने किया ध्वस्त, जहरीली शराब से मौत के बाद लगातार कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp