Search

पुतिन ने रूसी सेना की सराहना की, लिथुआनिया के राष्‍ट्रपति ने बेलारूस में वैग्नर आर्मी के पहुंचने पर नाटो को चेताया

Moscow : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निजी सेना वैग्नर के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन की बगावत के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करके गृहयुद्ध की स्थिति टालने के लिए सेना और कानून लागू करने वाली एजेंसियों की मंगलवार को सराहना की. राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन में सैनिकों और सुरक्षा अधिकारियों से बात करते हुए, पुतिन ने वैग्नर समूह के विद्रोह के दौरान उनकी कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने प्रभावी ढंग से गृह युद्ध को रोक दिया. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रीगोझिन का नाम लिये बिना पुतिन ने कहा कि सेना और लोगों ने विद्रोह का समर्थन नहीं किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बगावत से निपटने के लिए यूक्रेन में तैनात रूसी सैनिकों को अग्रिम मोर्चे से नहीं हटाया गया था

बेलारूस के राष्‍ट्रपति अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको ने मध्‍यस्‍थता की थी

उधर लिथुआनिया के राष्‍ट्रपति गीतानास नौसेदा ने नाटो को आगाह करते हुए कहा है कि अगर उनका पड़ोसी देश बेलारूस में वैग्नर आर्मी के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन की मेजबानी करता है तो फिर नाटो को अपने पूर्वी हिस्से को मजबूत करने की सख्‍त जरूरत है. जान लें कि प्रिगोझिन ने शनिवार को अपने सैनिकों को बीच में ही रोक दिया था, जो मॉस्‍को की ओर बढ़ रहे थे. खबर है कि वे एक समझौते के तहत रूस छोड़कर बेलारूस जाने के लिए सहमत हुए थे. क्रेमलिन ने वादा किया था कि उन्हें आरोपों का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह भी खबर आयी कि बेलारूस के राष्‍ट्रपति अलेक्‍जेंडर लुकाशेंको ने संकट के बीच मध्‍यस्‍थता की थी.

लिथुआनिया बाल्टिक देश बेलारूस और रूस दोनों का पड़ोसी है

बता दें कि लिथुआनिया, बाल्टिक देश बेलारूस और रूस दोनों का पड़ोसी है. अगले माह वह नाटो शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा हैं. राष्‍ट्रपति नौसेदा ने रूसी समकक्ष व्‍लादिमीर पुतिन के खिलाफ वैगनर के विद्रोह पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा समिति के साथ बैठक की थी, उसके बाद बयान जारी कर येवगेनी प्रिगोझिन के बेलारूस आने पर चिंता जताई. नौसेदा ने कहा कि रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन के समक्ष भविष्य में और भी बड़ी चुनौतियां आयेंगी. नौसेदा ने वैगनर विद्रोह को पुतिन के लंबे शासन के लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती करार दिया. इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि वैग्नर आर्मी के करीब आठ हजार लड़ाके बेलारूस में उन जगहों पर मौजूद हैं जहां पर रूस के परमाणु हथियार रखे हैं. इस जानकारी के बाद पुतिन हाई अलर्ट पर हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment