हम यूक्रेन पर कब्जा नहीं करना चाहते
जंग के बीच, पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने देश के नाम संबोधन दिया. कहा- हमारी स्ट्रैटजी बिल्कुल साफ है और इरादे भी. हम यूक्रेन पर कब्जा नहीं करना चाहते. इसलिए यूक्रेन की फौज को चाहिए कि वो फौरन सरेंडर करे. यूक्रेन के तमाम लोगों को वहां की सरकार ने बंधक बना लिया है. वोल्दोमिर जेलेंस्की की सरकार ड्रग एडिक्ट और नाजियों का गिरोह है. यूक्रेन की फौज को वहां की सरकार का तख्तापलट करके सत्ता अपने हाथ में ले लेनी चाहिए. इसे भी पढ़ें – रूस">https://lagatar.in/russia-also-took-revenge-closed-its-airspace-for-british-flights/">रूसने भी लिया बदला, ब्रिटिश उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस किया बंद [wpse_comments_template]

Leave a Comment