Search

यूक्रेन में तख्तापलट चाहते हैं पुतिन, कब्जा नहीं करना चाहते

Moscow : यूक्रेन से बातचीत को तैयार हो चुके रूसी राष्ट्रपति ने ऐसी शर्त रख दी है, जिसे मानना शायद ही मुमकिन हो पाए. पुतिन का कहना है कि अगर जंग रोकनी है और बातचीत की टेबल पर आना है, तो यूक्रेन की मौजूदा सरकार को हटाया जाए और सेना को अपने हाथ में कमान लेनी होगी. पुतिन ने कहा कि हम यूक्रेन में आतंकियों से लड़ रहे हैं. उन्होंने यूक्रेन की सरकार को ड्रग्स के आदी और नाजी समर्थक करार दिया है. उन्होंने सेना से अपील करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार को हटाकर आर्मी को देश की कमान संभालनी चाहिए.

हम यूक्रेन पर कब्जा नहीं करना चाहते

जंग के बीच, पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने देश के नाम संबोधन दिया. कहा- हमारी स्ट्रैटजी बिल्कुल साफ है और इरादे भी. हम यूक्रेन पर कब्जा नहीं करना चाहते. इसलिए यूक्रेन की फौज को चाहिए कि वो फौरन सरेंडर करे. यूक्रेन के तमाम लोगों को वहां की सरकार ने बंधक बना लिया है. वोल्दोमिर जेलेंस्की की सरकार ड्रग एडिक्ट और नाजियों का गिरोह है. यूक्रेन की फौज को वहां की सरकार का तख्तापलट करके सत्ता अपने हाथ में ले लेनी चाहिए. इसे भी पढ़ें – रूस">https://lagatar.in/russia-also-took-revenge-closed-its-airspace-for-british-flights/">रूस

ने भी लिया बदला, ब्रिटिश उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस किया बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp