इसे भी पढ़ें : शहीद">https://lagatar.in/chandigarh-airport-will-be-named-after-shaheed-bhagat-singh-punjab-haryana-government-agreed/">शहीद⭕️🇷🇺#Russia:">https://twitter.com/hashtag/Russia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Russia:
">https://t.co/oyHMxnVHkc">pic.twitter.com/oyHMxnVHkc
Alexander #Dugin">https://twitter.com/hashtag/Dugin?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Dugin
at the scene pic.twitter.com/oyHMxnVHkc
— 🅻-🆃🅴🅰🅼 (@L_Team10) August">https://twitter.com/L_Team10/status/1561112677925228551?ref_src=twsrc%5Etfw">August
20, 2022
भगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, पंजाब-हरियाणा सरकार में बनी सहमति
डुगिन बेटी की कार के बजाय दूसरी गाड़ी में सवार हो गये
डुगिन के दोस्त पीटर लुंडस्ट्रेम के अनुसार अलेक्जेंडर डुगिन और उनकी बेटी मास्को के बाहरी इलाके के ज़खारोवो एस्टेट में ट्रेडिशन फैमिली फेस्टिवल में अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. यहां से दोनों एक साथ निकलने वाले थे. लेकिन डुगिन अपनी बेटी की कार के बजाय दूसरी गाड़ी में सवार हो गये. किस्मत ने उनका साथ दिया. और वे इस हमले से बच निकले. खबरों के अनुसार दारिया ने अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो को जैसे ही स्टार्ट किया, कार में एक धमाका हुआ. कार आग के गोले में तब्दील हो गयी. अलेक्जेंडर डुगिन यहां मौजूद थे और उनकी एक तस्वीर भी सामने आयी है, जिसमें वह अपने सिर पर हाथ रखे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-deputy-cm-manish-sisodia-may-be-arrested-cbi-issues-lookout-notice-ban-on-leaving-the-country/">दिल्लीके डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हो सकते हैं गिरफ्तार! CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस, देश छोड़ने पर रोक

Leave a Comment