Search

पुतिन के सलाहकर अलेक्जेंडर डुगिन बच गये, कार बम धमाके में मारी गयी बेटी दारिया, टोयोटा लैंड क्रूजर स्टार्ट करते ही हुआ धमाका

Moscow : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दिमाग माने जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन (Alexander Dugin) की बेटी राजनीतिक विश्लेषक दारिया की बम धमाके में मौत होने की खबर है. घटना रूस की राजधानी मास्को के बाहरी इलाके में घटी है. सूत्रों के अनुसार कार बम धमाके का प्लान अलेक्जेंडर के लिए किया गया था, लेकिन वह बाल-बाल बच गये. डुगिन को पुतिन का आध्यत्मिक गुरु कहा जाता है. बताया जाता है कि अलेक्जेंडर ने ही यूक्रेन युद्ध की रूप रेखा तैयार की है. इसे भी पढ़ें : शहीद">https://lagatar.in/chandigarh-airport-will-be-named-after-shaheed-bhagat-singh-punjab-haryana-government-agreed/">शहीद

भगत सिंह के नाम पर रखा जायेगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, पंजाब-हरियाणा सरकार में बनी सहमति

डुगिन बेटी की कार के बजाय दूसरी गाड़ी में सवार हो गये

डुगिन के दोस्त पीटर लुंडस्ट्रेम के अनुसार अलेक्जेंडर डुगिन और उनकी बेटी मास्को के बाहरी इलाके के ज़खारोवो एस्टेट में ट्रेडिशन फैमिली फेस्टिवल में अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. यहां से दोनों एक साथ निकलने वाले थे. लेकिन डुगिन अपनी बेटी की कार के बजाय दूसरी गाड़ी में सवार हो गये. किस्मत ने उनका साथ दिया. और वे इस हमले से बच निकले. खबरों के अनुसार दारिया ने अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो को जैसे ही स्टार्ट किया, कार में एक धमाका हुआ. कार आग के गोले में तब्दील हो गयी. अलेक्जेंडर डुगिन यहां मौजूद थे और उनकी एक तस्वीर भी सामने आयी है, जिसमें वह अपने सिर पर हाथ रखे हुए हैं. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-deputy-cm-manish-sisodia-may-be-arrested-cbi-issues-lookout-notice-ban-on-leaving-the-country/">दिल्ली

के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हो सकते हैं गिरफ्तार! CBI ने जारी किया लुकआउट नोटिस, देश छोड़ने पर रोक

 टार्गेट अलेक्जेंडर डुगिन थे?

दारिया रूस में एक राजनीतिक विश्लेषक के रूप में जानी जाती हैं. वह पुतिन का समर्थन करने वाले यूनाइटेड वर्ल्ड इंटरनेशनल की संपादक हैं. जानकारी सामने आयी है कि मौत से कुछ घंटे पहले दारिया अपने पिता के साथ टहल रही थीं,फोटो खिंचा रही थीं. विस्फोट के बाद स्थानीय मीडिया ने इसे अलेक्जेंडर पर हत्या का प्रयास करार दिया है. स्व-घोषित डोनेट्स्क पीपुलिस रिपब्लिक के नेता डेनिस पुसिलिन के अनुसार हमले के असली निशाना अलेक्जेंडर डुगिन थे. उन्होंने दारिया की मौत की पुष्टि करते हुए हमले का आरोप यूक्रेन समर्थित आतंकवादियों पर लगाया.

अमेरिका और ब्रिटेन ने दारिया पर लगाये थे प्रतिबंध

मार्च में दारिया का एक इंटरव्यू आया था, जिसमें उन्होंने पश्चिमी देशों और यूरोप को अधिनायकवादी, नस्लवादी उपनिवेशवादी और नाजी करार दिया था. हालांकि दारिया के पिता अलेक्जेंडर डुगिन की पुतिन सरकार में कोई आधिकारिक भूमिका नहीं है, लेकिन उन्हें पुतिन का करीबी दोस्त और प्रभावशाली सलाहकार माना जाता है. कहा जाता है कि अलेक्जेंडर लंबे समय से यूक्रेन पर आक्रमण का आह्वान करते रहे थे. वह मानते हैं कि रूस का अधिकार है कि वह पूरे मास्को और यूरोप पर शासन करे. जान लें कि उनकी बेटी दारिया का नाम अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस का प्रोपोगेंडा फैलाने के आरोप में प्रतिबंधों की सूची में डाला था. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp