कश्मीर सीमा पर बीएसएफ ने शनिवार रात तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर कर दिया
पुतिन के प्लान का तीसरा चरण खतरनाक
Bild की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे चरण में यूक्रेन में रूसी समर्थक सरकार की स्थापना के बाद यूक्रेनी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर जेलों में डाल दिया जायेगा. रिपोर्ट के अनुसार योजना का पहला हिस्सा- एक बड़े पैमाने का हमला और दूसरा हिस्सा मास्को के नियंत्रण में एक नयी संसद की स्थापना के बाद किसी भी प्रतिरोध को दबाना हो सकता है. यह रिपोर्ट चेतावनी देती है कि वर्तमान परिस्थितियों के मुताबिक हमले की संभावना है जो इस महीने की शुरुआत में हो सकता है. यह रिपोर्ट ऐसे समय पर आयी है जब दो रूस के दो TU-22M3 बॉम्बर्स ने बेलारूस में उड़ान भरी. रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसे युद्धाभ्यास का हिस्सा बताया. मंत्रालय का कहना है कि बेलारूस की वायु सेना और एयर डिफेंस के साथ बमवर्षक विमानों ने चार घंटे तक अभ्यास किया है. इसे भी पढ़ें : FII">https://lagatar.in/fii-sold-a-record-dollar-10-billion-in-indian-stock-markets-in-15-months-remembered-the-2008-recession/">FIIने 15 माह में भारतीय शेयर बाजारों में की रिकॉर्ड 10 अरब डॉलर की बिकवाली, 2008 की मंदी याद आ गयी
यूक्रेन सीमा के पास रूसी बमवर्षक विमान तैनात
अभ्यास के दौरान बेलारूस में गश्त करते हुए विमानों ने कई बार उड़ान भरी. बेलारूस की सीमा यूक्रेन के उत्तर से लगती है. यह मिशन ऐसे समय में चलाया गया जब क्रेमलिन ने साइबेरिया और सुदूर पूर्वी क्षेत्र से अपने सैनिकों को बेलारूस भेज दिया है. इस तैनाती के साथ यूक्रेन के पास रूस का सैन्य जमावड़ा बढ़ गया है, जिससे पश्चिम देशों की रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने की आशंका बढ़ गयी है. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/star-campaigners-attacked-in-up-election-commission-took-cognizance-said-state-government-should-provide-security/">यूपीमें स्टार प्रचारकों पर हमले, चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया, कहा, राज्य सरकार सुरक्षा मुहैया कराये

Leave a Comment