alt="" width="272" height="181" /> इसी उत्साही भीड़ में शामिल बुंडू प्रखंड के अमनबुरु गांव से एक0 PVTG (अत्यंत पिछड़ा जनजातीय समूह) परिवार आया था.जिसने पहली बार इतने नजदीक से भारतीय वायुसेना की शक्ति और कौशल को देखा। इस परिवार को रांची लाने की विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर की गई थी एयर शो के दौरान जब सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के विमान आसमान में अद्भुत करतब दिखाने लगे, तो पूरा परिवार रोमांच, हैरानी और खुशी से भर उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी की आंखों में चमक थी और चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. परिवार के एक सदस्य ने भावुक होकर कहा कि हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि फाइटर जेट को इतने पास से उड़ते देख पाएंगे। यह हमारे जीवन का सबसे खास और यादगार दिन बन गया है.
PVTG परिवार ने पहली बार देखा एयर शो, फाइटर जेट के करतब देख हुए भावुक

Ranchi : नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित भारतीय वायुसेना के भव्य एयर शो में हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ी आसमान में फाइटर जेट्स की तेज रफ्तार, रंग-बिरंगे धुएं और रोमांचक हवाई करतबों ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-7-4-272x181.gif"
alt="" width="272" height="181" /> इसी उत्साही भीड़ में शामिल बुंडू प्रखंड के अमनबुरु गांव से एक0 PVTG (अत्यंत पिछड़ा जनजातीय समूह) परिवार आया था.जिसने पहली बार इतने नजदीक से भारतीय वायुसेना की शक्ति और कौशल को देखा। इस परिवार को रांची लाने की विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर की गई थी एयर शो के दौरान जब सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के विमान आसमान में अद्भुत करतब दिखाने लगे, तो पूरा परिवार रोमांच, हैरानी और खुशी से भर उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी की आंखों में चमक थी और चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. परिवार के एक सदस्य ने भावुक होकर कहा कि हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि फाइटर जेट को इतने पास से उड़ते देख पाएंगे। यह हमारे जीवन का सबसे खास और यादगार दिन बन गया है.
alt="" width="272" height="181" /> इसी उत्साही भीड़ में शामिल बुंडू प्रखंड के अमनबुरु गांव से एक0 PVTG (अत्यंत पिछड़ा जनजातीय समूह) परिवार आया था.जिसने पहली बार इतने नजदीक से भारतीय वायुसेना की शक्ति और कौशल को देखा। इस परिवार को रांची लाने की विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर की गई थी एयर शो के दौरान जब सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के विमान आसमान में अद्भुत करतब दिखाने लगे, तो पूरा परिवार रोमांच, हैरानी और खुशी से भर उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी की आंखों में चमक थी और चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. परिवार के एक सदस्य ने भावुक होकर कहा कि हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि फाइटर जेट को इतने पास से उड़ते देख पाएंगे। यह हमारे जीवन का सबसे खास और यादगार दिन बन गया है.
Leave a Comment