Search

अब OYO होटल में भी हो सकेंगे क्वारंटाइन, कंपनी ने शुरू की OYO Care सेवा

LagatarDesk : कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण अस्पतालों में बेड की कमी है. ऐसे में होटल सेवा देने वाली कंपनी OYO ने एक नयी सेवा की शुरुआत की. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए OYO Care नाम की सुविधा शुरू की है. इसमें कोरोना मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए क्वारंटाइन की सुविधाएं  उपलब्ध होगी. OYO के सीईओ रीतेश अग्रवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. कंपनी ने ट्वीट में लिखा कि OYO ने नयी सुविधा चालू की है. ताकि मेरे महमान अपने आप को क्वारंटाइन करने के लिए OYO में आ सकते हैं. ग्राहक मोबाइल एप की मदद से बुकिंग कर सकते हैं.

कोरोना संक्रमण को रोकने में मिलेगी मदद

रीतेश अग्रवाल ने कहा कि इस पहल से ग्राहकों को अपने आसपास में ही रुम मिल जायेगा. जहां वे खुद को सबसे अलग रख सकेंगे. कंपनी की इस सुविधा से स्वास्थ्य सेवा कर्मियों और मरीजों के परिवारों का भार हल्का होगा. साथ ही संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकेगा.

दूसरे राज्य से आनेवाले यात्री भी हो सकते हैं क्वारंटाइन

जानकारी के अनुसार, कंपनी ने करीब 30 अस्पताल, सरकारी एजेंसी और निजी क्षेत्र के संगठनों के साथ अनुबंध किया है. OYO  INDIA  और साउथ ईस्ट एशिया के सीईओ रोहित कपूर ने भी ट्वीट किया. रोहित कपूर ने कहा कि कंपनी के दरवाजे सबके लिए खुले है. जो अपने आप को आइसोलेट करना चाहते हैं. कंपनी दूसरे क्षेत्र से आने वाले यात्रियों को भी क्वारंटाइन की सुविधा देगी. कंपनी ने सभी शहरों में क्‍वारंटाइन सुविधा है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp