Search

CCL में राजभाषा समिति की तिमाही बैठक हुई, उत्कृष्ट प्रदर्शन वालों को मिला सम्मान

Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के दरभंगा हाउस स्थित नए भवन में आज राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि हमारे काम का अहम हिस्सा है. उन्होंने सभी विभागों से कहा कि दफ्तर के ज़्यादातर काम हिंदी में ही किए जाएं और राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए सभी सक्रिय होकर काम करें. बैठक में महाप्रबंधक (कल्याण) रेखा पांडेय, महाप्रबंधक (कार्यालय/राजभाषा) संजय कुमार ठाकुर और कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.सभी ने राजभाषा के इस्तेमाल को लेकर अपने विचार साझा किए. राजभाषा विभाग के उप प्रबंधक दिविक दिवेश ने अब तक की गई हिंदी गतिविधियों की जानकारी दी. बैठक में हिंदी में पत्राचार, टिप्पणी लेखन और अन्य दफ्तर के कामों पर खास चर्चा हुई. हिंदी में बेहतरीन काम करने वाले विभागों को इस दौरान सम्मानित भी किया गया. तकनीकी वर्ग में प्रणाली विभाग, गैर-तकनीकी वर्ग में कल्याण विभाग और केंद्रीकृत इकाई के तहत कुजू क्षेत्र को शील्ड पुरस्कार दिया गया.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-23-11.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   इसके अलावा रांची में नराकास द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले सीसीएल के मोहित जैन (वरिष्ठ प्रबंधक, प्रणाली) को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक (कल्याण) रेखा पांडेय के धन्यवाद भाषण के साथ हुआ. बैठक को सफल बनाने में राजभाषा विभाग सहित कई विभागों का सहयोग रहा.      इसे भी पढ़े -सरयू">https://lagatar.in/saryu-asked-who-are-those-who-do-not-allow-the-decisions-of-senior-officers-to-be-implemented/">सरयू

ने पूछाः कौन हैं वो जो बड़े अफसरों के फैसले जमीन पर उतरने नहीं देते?
Follow us on WhatsApp