- RT-PCR से हुई 17102 सैंपल जांच में 522 संक्रमित
- 21 दिसंबर को राज्य का संक्रमण दर था 0.8%
- 31 दिसंबर को बढ़कर 2.16% हुआ पॉजिविटी रेट
- विशेषज्ञों के अनुसार, ये नहीं हैं अच्छे संकेत
alt="" width="650" height="486" /> इस जांच में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट रही. इतने जांच में महज 73 मरीजों में संक्रमण का पता चला. जबकि 17 हजार 102 लोगों की हुई आरटी पीसीआर टेस्ट में कुल 522 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जहां एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिविटी रेट शुक्रवार को महज 0.48% रही, वहीं आरटी-पीसीआर की संक्रमण दर 3.05% रही. इन दोनों से इतर ट्रूनेट जांच की बात करें तो सबसे अधिक संक्रमण दर इसमें है. 2 हजार 168 लोगों के जांच में 158 संक्रमित मिले हैं. इसी के साथ ट्रूनेट की पॉजिटिविटी रेट 7.28% प्रतिशत है. इसे भी पढ़ें-हरिद्वार">https://lagatar.in/more-than-100-intellectuals-concerned-about-the-hate-speech-against-minorities-in-haridwar-dharma-sansad-wrote-to-the-president-and-the-prime-minister/">हरिद्वार
धर्म संसद में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत से भरे भाषणों से चिंतित 100 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिखा ऐसे समझें
- एंटीजन टेस्ट- 15 हजार 180 की संदिग्धों की एंटीजन विधि से कोविड जांच हुई. इसमें 73 पॉजिटिव मिले. टेस्ट में मिले कुल संक्रमितों का दर निकालने पर यह 0.48% रहा.
- आरटी-पीसीआर टेस्ट -17 हजार 102 लोगों की जांच इस विधि से हुई. इसमें कुल 544 संक्रमित मिले. आरटी पीसीआर मैथड से हुई जांच की संक्रमण दर 3.05% रही.
- ट्रूनेट टेस्ट- -2 हजार 168 संदिग्धों की जांच ट्रूनेट के द्वारा की गई. इसमें 158 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव रही. कम सैंपल में ज्यादा संक्रमित की पहचान कर ट्रूनेट टेस्ट की पॉजिटिविटी रेट 7.28% दर्ज की गई.
ओवरऑल राज्य का संक्रमण दर 2.16% रहा
शुक्रवार को एक साथ राज्य में 753 संक्रमित मिलने से जहां हर तरफ खलबली मच गई. वहीं दूसरी तरफ संक्रमण दर में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. 11 दिन पहले राज्य में 26 संक्रमित मिले थे जबकि संक्रमण दर 0.08% था. वहीं 29 दिसंबर को पॉजिविटी रेट बढ़कर 1.16% तक पहुंच गया. 30 दिसंबर को 1.55% और शुक्रवार यानी 31 दिसंबर को यह बढ़कर 2.16% तक पहुंच गया है. कैसे बढ़ी संक्रमण दर दिनांक - संक्रमित मिले सैंपल टेस्टेड संक्रमण दर 21 दिसंबर 26 31961 0.08% 22 दिसंबर 51 32331 0.15% 23 दिसंबर 44 31034 0.14% 24 दिसंबर 55 32799 0.16% 25 दिसंबर 58 28633 0.20% 26 दिसंबर 60 24803 0.24% 27 दिसंबर 138 29795 0.46% 28 दिसंबर 155 30495 0.50% 29 दिसंबर 344 29512 1.16% 30 दिसंबर 482 30940 1.55% 31 दिसंबर 753 34450 2.16% इसे भी पढ़ें-DGGI">https://lagatar.in/cryptocurrency-exchange-companies-of-the-country-on-the-radar-of-dggi-news-of-raids-fear-of-tax-evasion/">DGGIके रडार पर देश की क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कंपनियां, छापा मारे जाने की खबर, टैक्स चोरी का अंदेशा

Leave a Comment