Ranchi: रांची सिविल कोर्ट के युवा अधिवक्ता सुशांत सिंह को अपनी हत्या का डर सता रहा है. सुशांत सिंह के मुताबिक, पिछले वर्ष पुरानी रंजिश को जमीन विवाद का नाम देकर उनके पिता की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद अब उनके पिता की हत्या के आरोपी उनकी हत्या की योजना बना रहे हैं. अधिवक्ता सुशांत के मुताबिक, उनके पिता की हत्या के कई आरोपियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है और वे चान्हो इलाके में खुलेआम घूम रहे हैं. हत्या के केस में नामजद अभियुक्त शफीक अंसारी के खिलाफ चान्हो थाना ने आज तक कार्रवाई नहीं की और उसे खुले आम घूमने की छूट मिली हुई है. शफीक अंसारी के डर से अधिवक्ता सुशांत सिंह ने अपना गांव छोड़ दिया है. पूरे मामले को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि लोगों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता खुद न्याय के लिए भटक रहे हैं. बता दें कि रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुशांत के पिता अशोक सिंह की हत्या पिछले वर्ष 13 अक्टूबर को चान्हो थाना क्षेत्र के मसमानो गांव में कर दी गई थी. 62 वर्षीय अशोक सिंह घटना के दिन अपने घर के पास अपनी भैंस को बांध रहे थे. उसी समय कई लोग आये और अशोक सिंह की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये. पुलिस ने इस केस में नामजद अभियुक्त बने करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन शफीक अंसारी के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस घटना के संबंध में चान्हो थाना में कांड संख्या 131/2024 दर्ज करवाई गई है. अधिवक्ता सुशांत के मुताबिक, इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड शफीक ही है और रांची पुलिस के कुछ अधिकारियों के संरक्षण के कारण चान्हो थाना प्रभारी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/before-budget-session-pm-modi-praised-goddess-lakshmi-took-a-dig-at-opposition-this-time-the-foreign-power-did-not-do-mischief/">बजट
सत्र से पूर्व पीएम मोदी ने की मां लक्ष्मी की स्तुति, विपक्ष पर तंज कसा, इस बार विदेशी ताकतों ने शरारत नहीं की [wpse_comments_template]
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल! खुलेआम घूम रहे वकील के पिता के हत्या के आरोपी, वकील घर छोड़ने को मजबूर

Leave a Comment