टीकाकरण अभियान के दौरान DDC ने लोगों से की टीका लेने की अपील
बहाली नहीं होने पर आंदोलन
कहा कि भ्रष्ट अधिकारी आमलोगों को समय पर सूचनाएं नही दे रहे हैं. इससे राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. यदि अप्रैल तक आयोग में सूचनायुक्तों की नियुक्ति नहीं होती है तो रक्षा मंच आमजन को लेकर राज्य में आंदोलन करेगी. देखें वीडियो-संगठन विस्तार पर चर्चा
बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई. इसमें धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, दुमका, जामताड़ा, सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, लातेहार और पलामू में जिला कमिटी, प्रखंड और पंचायत कमिटी बनाने पर विचार किया गया. बैठक में मंच से जुड़े नये अधिकारी और कार्यकर्ताओं को आईकार्ड और पत्र दिया गया. इसे भी पढ़ें-NHAI">https://lagatar.in/nhai-takes-vacancy-on-managers-posts-apply-this-way/40288/">NHAIने मैनेजर के पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन बैठक में मख्य रूप से मुख्य संरक्षक केदारनाथ पाण्डेय, राज्य संरक्षक राजन शुक्ला, केंद्रीय महासचिव आनंद किशोर पंडा, केन्द्रीय उपाध्यक्ष ललन चन्द्रवंशी, केन्द्रीय संगठन मंत्री अश्विनी कुमार सिन्हा और केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- RTI">https://lagatar.in/advocate-rajiv-kumar-will-go-to-court-for-cbi-investigation-in-rti-activist-rajesh-mishra-case/40393/">RTI
एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा प्रकरण में CBI जांच के लिए कोर्ट जाएंगे अधिवक्ता राजीव कुमार
Leave a Comment