Search

अहमदाबाद में अस्पताल के बाहर 50 एंबुलेंस की कतार, दिल्ली, लखनऊ का भी हाल बेहाल

Delhi/Ahmedabad : देश भर में कोरोना  का कहर जारी है.दिल्ली हो या लखनऊ या अहमदाबाद  सभी शहरों में हालात काबू से बाहर हैं. सुप्रीम कोर्ट के तेवर तल्ख हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र की मोदी सरकार को नोटिस भेजा है.  खबर है कि अहमदाबाद  शहर के ज्यादातर अस्पताल फुल हो चुके हैं. 

1200 बेड्स का स्पेशल कोरोना अस्पताल के बाहर कम से कम 50 एंबुलेंस की लाइन है. इस एंबुलेंस में मरीज अस्पताल में बेड का इंतजार कर रहे हैं. अस्पताल के बेड्स फुल हो चुके हैं इसलिए मरीजों को एंबुलेंस में ही इलाज किया जा रहा है.  उधर कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा का कहना है  कि राज्य में कोरोना स्थिति बेकाबू हो गयी है

 

घंटों ऑक्सीजन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

  दिल्ली में भी लोग  इलाज के लिए तड़प रहे हैं. दिल्ली में हर रोज हजारों की संख्या में केस आ रहे हैं, लेकिन इस वक्त सबसे बड़ा संकट ऑक्सीजन का है. दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन या तो खत्म होने की कगार पर है, या फिर कुछ ही घंटों का स्टॉक बचा है. दिल्ली के जैसा ही हाल लखनऊ का भी है, जहां लोगों को घंटों ऑक्सीजन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

दिल्ली के हालात इस वक्त ऐसे हो गए हैं कि मैक्स अस्पताल को ऑक्सीजन सप्लाई की मांग करने के लिए हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा, जिसके बाद अदालत ने केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए ऑक्सीजन सप्लाई के निर्देश दिया  हैं. 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

 दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ऑक्सीजन की कमी  है. गुरुवार सुबह  शाहदरा की एक गैस एजेंसी के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी नजर आयी.  यहां लोग कई घंटों से ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए खड़े हैं.गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सभी राज्यों से अपील की है कि वो ऑक्सीजन की सप्लाई ना रोकें. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के कोटे को बढ़ाया है और अंतिम वक्त में भी काफी मदद की है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp